
पुलिस की जीप, एसडीओपी-टीआइ समेत चार घायल
धार/धामनोद.
शहर में प्रेसवार्ता कर धामनोद लौट रहा पुलिस का वाहन बगड़ी-तलवाड़ा के बीच मगजपुरा फाटे पर पलट गया। बताया जा रहा है कि पुलिस की जीप का अचानक टायर फटा। इस कारण जीप पलटी खा गई। हस हादसे में जीप में सवार धामनोद एसडीओपी, टीआइ समेत दो आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा गुरुवार को दोपहर करीब २.२८ बजे हुआ। गनीमत थी कि डीएसपी मोनिका सिंह धामनोद से धार एसपी ऑफिस आ रही थी। सिंह ने गुड सेमेरिटन की तरह अपना कर्तव्य निभाया और घायल अधिकारियों और स्टॉफ को ग्रामीणों की मदद से उठाया और खुद की जीप में धार के प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर पहुंची। यहां घायलों का उपचार जारी है।
गौरतलब है कि धामनोद में हुए दोहरे हत्याकांड के खुलासे के लिए एसडीओपी राहुल खरे, धामनोद टीआइ राजकुमार यादव धार एसपी ऑफिस पहुंचे थे। प्रेसवार्ता के बाद अधिकारी वापस लौट रहे थे। इस बीच बगड़ी-तलवाड़ा के बीच में स्थित मगजपुरा फाटे पर हादसा हो गया। पुलिस जीप का टायर फट गया और इस कारण जीप पलट गई। बताया जा रहा है कि जीप चार बार पलटी खाई। इस कारण एसडीओपी खरे को सिर, टीआइ यादव को हाथ व कमर में गंभीर चोट आई है। जबकि आरक्षक धर्मेंद्र यादव व मेहरबान सिंह को भी चोट आई है। धार के प्राइवेट हॉस्पिटल में इनका इलाज जारी है। इस हादसे के बाद एसपी आदित्य प्रताप सिंह भी हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनके हाल जाने थे।
रिलीव लेटर लेने आ रहे थे धार
इस हादसे में फरिश्ते के रूप में डीएसपी सिंह मौके पर पहुंची। दरअसल डीएसपी सिंह का ट्रांसफर कुछ दिन पहले ही आगर-मालवा में हुआ है। इस कारण डीएसपी सिंह गुरुवार को दोपहर में धामनोद से धार एसपी ऑफिस रिलीव लेटर लेने आ रही थी। इस बीच मगजपुरा फाटे पर हुए इस हादसे के घायलों को लेकर वे सबसे पहले धार के प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंची।
Published on:
07 Apr 2022 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
