20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता के बिगड़े बोल बोले विधायक देते है दल्लों को पानी के टैंकर

मचा बवाल, कांग्रेस का कहना आदिवासियों का अपमान

2 min read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

Jun 29, 2023

भाजपा नेता के बिगड़े बोल बोले विधायक देते है दल्लों को पानी के टैंकर

भाजपा नेता के बिगड़े बोल बोले विधायक देते है दल्लों को पानी के टैंकर

बाग.

गंधवानी विधानसभा में चुनाव के पूर्व आरोप.प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है। गंधवानी सीट 15 सालों से कांग्रेस के कब्जे में है जिसे भाजपा पाना चाह रही है। इसी बीच 26 जून शाम को गंधवानी में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के गंधवानी विधानसभा के प्रभारी प्रभु राठौर ने आपत्तिजनक बयान दे दिया।

राठौर ने कहा गंधवानी विधायक उमंग सिंघार विधायक निधि के टैंंकर अपने दल्लों को देते है। बस इसी बात को लेकर कांग्रेस संगठन मैदान में उतर गया। बाग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोहित झंवर ने प्रेस नोट जारी कर भाजपा नेता के इस बयान को उनकी बौखलाहट बताते हुए आपत्ति दर्ज करवाते हुए ।

यह आदिवासी समाज सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अपमान है। झंवर ने कहा क्षेत्र की समूची जनता विधायक द्वारा दिए गए टैंकर का उपयोग करती है। भाजपा नेता ने अपने बयान में गंधवानी क्षेत्र की जनता को दल्ला तक कह डाला है जो पूरी तरह अनुचित है । झंवर ने प्रेस नोट में बताया की विधायक अपनी विधायक निधि से जो पेयजल टेंकर प्रदान करते है। टैंकर ग्राम पंचायतों की ओर से मांगे जाते है। ग्राम पंचायतों ग्राम सभा में ग्रामीणो की मांग पर विधायक से टैंकर लेने संबंधी ठहराव प्रस्ताव किया जाता है। टेंकर का उपयोग गांवों के लोग सामूहिक रूप से सामाजिक, धार्मिक, शादी, नुक्ता आदि कार्यो में करते है। गंधवानी विधानसभा आदिवासी समाज बाहुल्य विधानसभा है। विधानसभा में 90 प्रतिशत के लगभग की आबादी आदिवासी समाज की निवास करती है। ग्राम पंचायतों में सरपंच पद पर भी आदिवासी समाज के लोग काबिज है। प्रभु राठौर के व्यक्तव्य में जिसमें टैंकर दल्ला को देने जैसी बात कही गई है। उससे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, आदिवासी समाज सहित क्षेत्र कि जनता का घोर अपमान हुआ है। जिसकी हम कडी निंदा करते है। गंधवानी प्रभारी प्रभु राठौर ने कुछ भी कहने से मना कर दिया ।