
आखिर लाखों वसूलने वाली कंपनी जागी, भरने लगे गडढे,तैयार होने लगी अलग सड़क
धामनोद-गणेश घाट.
10 वर्षों से हजारों को घायल और सैकड़ों की जान लेने वाला गणेश घाट शुरू से ही विवादों के बीच में रहा अब इन अटकलों के बाद 3 दिन हुए पूर्व हुए वीभत्स हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया अब जनता और जनप्रतिनिधियों के आक्रोश के आगे आनी एनएचआई और टोल कंपनी ने प्रारंभिक निर्माण कार्य शुरू कर दिए जिसमें कई कार्यो पर काम शुरू कर दुर्घटनाओं पर लगाम लगे इसके लिए प्रयत्न किए जा रहे हैं । पत्रिका ने 31 अक्टूबर के अंक में टोल कंपनी की लारपवाही को लेकर समाचार का प्रकाशन प्रमुखता से किया था। इसके बाद पत्रिका की मुहिम रंग लाई और अब अलग सड़क बनने लगी है और गडढे भरने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
अतिरिक्त मार्ग का निर्माण कार्य शुरू दो माह की अवधि में पूर्ण होगा
गणेश घाट में अतिरिक्त चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो चुका है। टोल कंपनी के मुख्य प्रबंधक अशोक गौड़ ने बताया कि हो रही दुर्घटनाओं को लेकर अब करीब 7 मीटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है जीसे हर हाल में 2 महीने में पूरा करना है ताकि रोड के चौड़ीकरण होने पर वाहन अलग अलग होकर नीचे उतरेंगे।
घाट के ऊपर से अलग.अलग दिशा में उतारे जा रहे हैं वाहन
गणेश घाट के ऊपर पुलिस चौकी के पास से ही वाहनों को अलग.अलग दिशा में उतारा जा रहा है वहां पर भार वाहन अब अलग भागों में नीचे उतर रहे हैं तथा छोटे वाहन अलग.अलग उतार रहै है यह सब इसलिए किए जा रहा है कि वाहन आपस में ना भिडेे ।
लाल झंडे से इशारा कर वाहनों को दिशा निर्देश दिया जा रहा है
मौजूद टोल कर्मी के कर्मचारी खड़े रहकर वाहनों को अलग.अलग उतारने के लिए लाल झंडा बताकर वाहन चालको को दिशा निर्देश दे रहे है।ं अब वहां बड़े एवं छोटे वाहनों को प्रथक मार्ग से नीचे भेजा जा रहा है टोल कंपनी के कर्मचारी वहां पर सुधार व्यवस्था में अब लग चुके हैं।
विधायक मेडा ने जताई थी नाराजगी अब निर्माण कार्य शुरू
बताया गया कि आगामी दिनों में जो नया डीपीआर बनकर तैयार हुआ है । उस डीपीआर पर कार्य शुरू होने में वर्ष भर से अधिक समय लग सकता है । इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नए मार्ग का निर्माण किया जा रहा है 2 दिन हुए पूर्व हादसे में विधायक पांचीलाल मेडा ने नाराजगी जताई थी तथा हो रही दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के लिए धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह एवं कलेक्टर श्रीकांत बनोठ को धामनोद बुलाकर टोल कर्मचारियों के समक्ष 5 दिन के भीतर सुधार कार्य के निर्देश दिए थे जिस पर अब अमल शुरू हो चुका है बात यहां तक पहुंची थी कि यदि सुधार कार्य नहीं किए गए तो टोल प्रबंधक और जिम्मेदारों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
गणेश घाट के मंदिर के महंत ने कहा नया घाट जल्द बनाना चाहिए
करोड़ों रुपए की लागत से जो रोड पास में बनाए जा रहा है । इस विषय में कहां तक दुर्घटनाएं रुकेगी यह गणेश घाट में स्थित गणेश मंदिर के महंत अच्युत रामदास महाराज से चर्चा करने पर बताया कि पूर्व में किए गए हुए कल की वैकल्पिक प्रयास विफल रहे टोल कंपनी दुर्घटना के बाद कुछ दिन सुधार कार्य करती है लेकिन फिर वहीं दुर्घटना का ढर्रा हो जाता है लेकिन अब जो पास में 22 फीट का मार्ग बनाया जा रहा है । उसे दुर्घटनाएं कम होने का अनुमान है सैकड़ों दुर्घटनाएं अपनी आंखों से देख चुके महाराज श्री ने बताया कि डीपीआर में प्रस्तावित नए घाट का निर्माण कार्य शुरू होना चाहिए जिससे लोगों की जान न जाए।
कान्वाई पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था
घाट के ऊपर स्थित कानवाई में चार पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए हैं लेकिन जब मीडिया कर्मी वहां पहुंचे तो वाहन बनाए प्रथक मार्ग में स्वत: ही नीचे उतर रहे थे । उन्हें निर्देश देने के लिए पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे लेकिन पास बनी चौकी पर रोड पर कुछ पुलिसकर्मी पहरा दे रहे थे
गडढों की मरम्मत कार्य शुरू
घाट पर गडढों का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है नीचे बड़ी बड़ी मशीनरी वहां पर अब काम में लगी है । एक तरफ रोड को चौड़ीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है तो दूसरी तरफ रोड पर जो गडढे बरसात में हुए थे उन्हें भरने का कार्य किया जा रहा है।
Published on:
04 Nov 2019 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
