
बोहरा बाखल कॉर्नर से छत्री तिराहे तक आधी सड़क पर कब्जा जमा अतिक्रमण हटाया, सामान किया जब्त (देखे वीडियो)
पत्रिका लाइव
धार.
मंडी कॉम्प्लेक्स की दुकानों के 10-10 फुट बाहर तक किए गए अतिक्रमण पर पुलिस और नगर पालिका ने शुक्रवार को आकस्मिक कार्रवाई की। अचानक हुई इस कार्रवाई से अतिक्रमणकर्ताओं को सामान समेटने तक का मौका नहीं मिल पाया। अधिकांश व्यापारी दुकान के 10 फुट बाहर तक सामान जमा कर व्यापार करते है। इससे मंडी में सोयाबीन और गेहूं के सीजन के दौरान जाम के हालात बनते है। हर सीजन में जाम की परेशानी आम हो जाती है। इस बार सोयाबीन की आवक शुरू होने के बाद से मंडी रोड की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई थी।
सीएसपी देवेंद्रसिंह धुर्वे व नपा आरआई अरविंद डोड के साथ पुलिस व नपा का अमला शुक्रवार सुबह ११ बजे अचानक बोहरा बाखल कॉर्नर पर कार्रवाई करने पहुंच गया। अतिक्रमण कर सड़क पर जमाया गया सामान अमले ने मौके से जब्त कर लिया। अतिक्रमण की कार्रवाई के लिए टीम के साथ जेसीबी, ट्रॉली लेकर निकले थे, जिसमें हाथों सामान को ट्रॉली में रखकर जब्त किया जा रहा था।
- अमला मंडी गेट पहुंचा, जहां ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की कतार लगी हुई थी। मंडी निरीक्षक को वाहनों को मंडी के अंदर प्रवेश देने के लिए कहा। इस दौरान मंडी निरीक्षक ने आरआई डोड से बहस की।
- मंडी रोड-शनिगली तिराहे पर अमले ने कार्रवाई करते हुए दुकानों के बाहर लगे बोर्ड हटा दिए। ट्रैक्टरों की कतार और जाम को खत्म करवाया। सड़क किनारे खड़ी बाइक और फोर व्हीलर को हटाने के लिए अलाउसमेंट भी किया जा रहा था। एक कार सड़क किनारे खड़ी मिली, जिसे ट्रैफिक अमले ने मौके पर लॉक कर दिया।
- टीम कार्रवाई करते हुए दोपहर 12.10 बजे छत्री तिराहे पहुंची। छत्रियों केस सामने दुकानदारों ने अपनी दुकानदारी सड़क तक जमा रखी थी। इसे हटवाया गया। मौके से समान भी जब्त कर लिया।
- कर्बला के सामने रोड पर बिल्डिंग मटेरियल का सामान सड़क किनारे रखा हुआ था, जिसे हटाने के लिए कहा। साथ ही गैरेज का सामान सड़क पर रखा होने से एक टेबल भी अमले ने जब्त कर ली।
- दोपहर 12.34 बजे हटवाड़ा पर सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए अमले ने दुकानदारों को समझाइश दी। इसके बाद मुहिम खत्म हुई। मुहिम के चलते मंडी रोड पर शुक्रवार को ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार देखने को मिला।
अतिक्रमण मुहिम लाइव
- कार्रवाई की शुरूआत सुबह 10.58 बजे शुरू हुई। बोहर मस्जिद के सामने से लेकर मंडी रोड के आसपास स्थित दुकानों से सामान बाहर जमा रखा था। फर्नीचर की तीन दुकानों का सामान जब्त किया तो मंडी कॉम्प्लेक्स के सभी दुकानदारों ने अपना सब काम छोड़ सामान समेटना शुरू कर दिया।
- मंडी रोड पर एक टेंट की दुकान, तिरपाल की दुकान का शेड खुलवा दिया गया। साथ ही मंडी कॉम्प्लेक्स में मौजूद खेती में काम आने वाले सिंचाई पाइप को रोड पर जमा रखा था, जिसे अमले ने जब्त कर लिए। व्यापारी पाइप छुड़वाने आया तो पुलिस ने सख्ती दिखाई।
Published on:
06 Nov 2020 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
