
धार. शहर में होली के त्योहार पर अमन-चैन कायम रहा। पुलिस की मुस्तैदी से त्योहार शांतिपूर्ण मना, जबकि शुक्रवार को भोजशाला में नमाज भी अदा की गई। हालांकि धार में धुलेंडी पर होली का माहौल कम ही रहता है बनिस्बद रंगपंचमी के। यहां रंगपंचमी पर जमकर होली खेली जाती है। बावजूद इसके धुलेंडी पर पूरा शहर रंग-बिरंगे रंगों से सराबोर रहा।
इधर, धुलेंडी के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस ने भी जमकर होली मनाई। बता दें कि शहर में शांति बनाए रखने के लिए पूर्व में ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक लेकर अपील की थी, जबकि बाहर से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया था। धुलेंडी के दिनभर एसपी बीके सिंह व दोनों एएसपी पुलिस कंट्रोल रूम से जिलेभर पर नजर रखे हुए थे, जबकि सीएसपी ऐश्वर्य शास्त्री, कोतवाली टीआई सुबोध श्रोत्रिय व नौगांव टीआई बीएस वसुनिया शहर में पेट्रोलिंग करते रहे।
पुलिस ने जमकर खेली होली
पारंपरिक तरीके से पुलिस ने भी शनिवार को जमकर होली खेली। इस दौरान डीआरपी लाइन से गेर निकाली गई, जो एसपी, एएसपी सहित कई आला अफसरों के बंगले पहुंची। एएसपी डॉ. रायसिंह नरवरिया के बंगले पर पुलिस वालों ने 'रंग बरसे, भीगे चुनरिया... जैसे गीतों पर जमकर डांस किया। एक और एएसपी सचिन शर्मा भी होली खेलने एएसपी नरवरिया के बंगले पर ही पहुंच गए थे, जहां पहले से मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें खूब रंग-गुलाल लगाया।
सात मामलों में 18 के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
बदनावर . होली पर्व के दौरान बदनावर थानान्तर्गत विभिन्न लड़ाई-झगड़ों के 7 मामलों में पुलिस ने 18 लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। डेलची रोड कोदलीपाड़ा हनुमानमंदिर के पास पीछे से तेज गति से आ रही बाइक टक्कर से बाइक सवार पिंटू अमृतलाल जायसवाल निवासी डेलची एवं पीछे बैठी भगवतीबाई गणेश जायसवाल को घायलावस्था में सरकारी अस्पताल लाया गया। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। उधर, पुराने विवाद को लेकर मारपीट कर घायल कर देने के मामले में शनिवार को राहुल डामर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकेश पिता मोहनलाल, विजय पिता पियाराम, राकेश पिता मांगू भील एवं चंपालाल पिता सोमा के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है।
Published on:
04 Mar 2018 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
