30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण सड़क हादसा, पति-पत्नी सहित दो बच्चों की मौत, बस पर पथराव

आगरा बॉॅम्बे रोड पर देर रात एक बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार चार लोगों की मौत हो गई, हादसा होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

2 min read
Google source verification
भीषण सडक़ हादसा, पति-पत्नी सहित दो बच्चों की मौत, बस पर पथराव

भीषण सडक़ हादसा, पति-पत्नी सहित दो बच्चों की मौत, बस पर पथराव

धार. आगरा बॉॅम्बे रोड पर देर रात एक बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार चार लोगों की मौत हो गई, हादसा होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।


एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के धार जिले में हुए इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है, दुर्घटना में बाइक चालक देवी सिंह, उनकी पत्नी अनीता और बेटा चेतन और एक बेटा चिंटू की मौत हो गई है। एक साथ चार लोगों की मौत होने से क्षेत्र में मातम छा गया।

यहां टर्न लेते समय हुआ हादसा
हादसा शनिवार देर रात हुआ, बाइक सवार पति, पत्नी और दोनों बच्चे बाइक पर सवार होकर अपने गांव बाकानेर जा रहे थे, इस दौरान धामनोद की ओर सेे गणेश घाट जाते समय भाटी ढाबे के समीप चौराहे पर टर्न लेते समय तेज रफ्तार से आ रही बस ने टक्कर मार दी, जिससे चारों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई।

नाकाबंदी कर रोकी बस, आक्रोशित लोगों ने किया बस पर पथराव

दुर्घटना होते ही मौके पर मौजूद व आसपास के लोग आक्रोशित हो गए उन्होंने एबी रोड पर एकत्रित होकर बस पर पथराव भी किया, इसके बाद पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए धामनोद खलघाट टोल के आगे विनायक ढाबे के समीप बस को रोककर थाने पहुंचाया और कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : स्कूल में बेइज्जती सहन नहीं कर पाया स्टूडेंट, टीचर की वजह से मौत को लगाया गले

गांव में पसर गया मातम
एक साथ चार लोगों की मौत होने की जानकारी जैसे ही गांव में पहुंची, गांव में मातम छा गया, हर कोई इस घटना से स्तब्ध रह गया, आज सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Story Loader