18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता सर्वेक्षण…जिले में तीसरे नंबर पर आया मांडव

प्रदेष में मिला 50 वां स्थान, स्वच्छता के मापदंड पर बने रहने के लिए करेंगे और मेहनत

2 min read
Google source verification

धार

image

Arjun Richhariya

Jun 28, 2018

50th place found in the state, to remain on the criteria of cleanliness and to work hard

50th place found in the state, to remain on the criteria of cleanliness and to work hard

मांडू.
स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 जनवरी से मार्च के बीच हुआ था। इन तीन महिनों में नगर परिषद ने स्वच्छता व्यवस्था सुधारी और प्रदेश में 50 वां स्थान हासिल किया। यही नहीं स्वच्छमा के मापदंड पर मांडू धार जिले में तीसरा स्थान हासिल करने में भी कामयाब रहा। नगर परिषद ने सबसे ज्यादा तैयारी शहर को साफ व सुंदर बनाने के लिए की थी। इसमें शहर के कई बड़े कचरों के अड्डों को समाप्त किया।
बस स्टैंड, जहाजमहल परिसर के सामने, रानी रूपमति महल परिसर के सामने, नीलकंठ मंदिर परिसर, जामी मस्जिद चैराहा आदि को कचरे से मुक्त किया गया। इन स्वच्छता कार्य को नगर परिषद ने एक चुनौती के रूप में लिया गया था। इन बड़े कचरों के अड्डों को खत्म कर सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया। नगर परिषद ने सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ दीवारों पर स्वच्छता के स्लोगन, चित्र, एवं स्वच्छता की पेंटिंग का कार्य करवाया। मांडव नगरीय क्षेत्र एक पर्यटक स्थल होने के कारण यहां पर आने वाले पर्यटकों का स्वच्छता बनाए रखने के लिए परिषद स्वागत करती है।
परिषद द्वारा मांडव नगर में कचरा संग्रहण के दौरान काफी परेशानी होती थी। पहले निकाय के पास मात्र एक कचरा वाहन था, लेकिन अब निकाय के पास ४ अतिरिक्त कचरा वाहन उपलब्ध हैं, जिनके माध्यम से घर-घर से कचरा एकत्रिकरण का कार्य हर रोज सुबह-दोपहर एवं शाम को किया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्य बाजारों में रात्रीकालीन कचरा एकत्रितकरण का कार्य करने से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई। स्वच्छता बनाए रखने के लिए निकाय द्वारा नगर की प्रत्येक दुकान एवं होटल पर डस्टबीन वितरित किए गए, जिससे खुले में कचरा फेंकने की प्रथा बंद हो गई।
ब्लैक स्क्वाड की अहम भूमिका
ब्लैक स्क्वाड के नाम से 15 लोगों की टीम बनाई गई। इसमें घर जाकर दल सदस्यों ने लोगों को स्वच्छता की जानकारी दी। व्यापारियों को डस्टबीन वितरण कराए गए तथा व्यसायिक क्षेत्रों में 50 मीटर की परिधि पर टू-इन-वन डस्टबीन मय स्टैंड के लगाए गए। इसके साथ ही खुले में शौच करने तथा खुले में कचरा फेंकने वालों पर दंड का भी प्रावधान किया गया। इसके अलावा स्कूलों में जाकर, अस्पतालों व होटलों व नगर की गलियों में स्वच्छता की रैली निकाली गई।
अध्यक्ष मालती जयराम गावर ने बताया कि यह सफलता नगर परिषद मांडव के समस्त कर्मचारी एवं नगर की समस्त जनता के सहयोग का परिणाम है। मैं नगर की जनता को बहुत-बहुत बधाई देती हूं और इस स्वच्छता अभियान में आगे भी इसी प्रकार से सहयोग की अपेक्षा करती हूं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामप्रसाद भावरे ने बताया कि यह सफलता सामूहिक मेहनत का परिणाम है। इसमें न केवल परिषद के स्वच्छता कर्मी बल्कि नगर की जनता और यहां आने वाले पर्यटकों का यहयोग भी है। इसलिए सभी बधाई के पात्र हंै। स्वच्छता के प्रति आगे भी इससे अधिक मेहनत करेंगे, जिससे और अच्छी रैंकिंग हासिल की जा सके।