
Indore-Dahod Rail Line: मध्यप्रदेश की नई इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। इसके लिए रतलाम रोड पर रेलवे लाइन के नीचे अंडरब्रिज का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है। अंडरब्रिज के ऊपर गिट्टी बिछाई जा चुकी है। इसके बाद स्लीपर डालकर रेल पटरियां बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
इंदौर-दाहोद रेल लाइन 205 किलोमीटर लंबी है। जो कि इंदौर, धार और झाबुआ जिलों से होते हुए गुजरेगी और सीधा जाकर गुजरात के दाहोद जिले से जुड़ेगी। इस रेल लाइन के शुरु होने से धार और उसके आसपास के जिलों का इंतजार खत्म हो जाएगा। चार रेलवे स्टेशनों का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। अभी टिही, गुणावद, धार में काम जारी है। इंदौर-टी, दाहोद, कतरवारा में काम पूरा हो चुका है। हालांकि, पटरी बिछाने का काम एक महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।
रतलाम रोड पर क्रॉसिंग का काम करने में समय लगेगा। अभी रोड पर बने ब्रिज को आगे तक ले जाया जाएगा। जिसे सेंट और जार्ज स्कूल के पास उतारा जाएगा। इसमें काफी समय लगने की आशंका है।
बता दें कि, इंदौर-दाहोद रेल लाइन का प्रोजेक्ट साल 2008 में स्वीकृत हुआ था। जिसमें पहले टनल का प्रस्ताव नहीं था। बाद में प्रोजेक्ट के अंदर टनल को जोड़ा गया। इसके लिए साल 2017-18 में टेंडर भी जारी किए गए थे। कोविड के बाद रेलवे ने इस प्रोजेक्ट को फ्रीज कर टेंडर शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया था। टिही – पीथमपुर टनल के बनने से इंदौर से दाहोद के लिए सीधी रेलवे लाइन उपलब्ध हो जाएगी। जिससे इंदौर से दाहोद, गुजरात और महाराष्ट्र तक का सफर आसानी से किया जा सकेगा।
Updated on:
28 Mar 2025 04:55 pm
Published on:
28 Mar 2025 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
