
map chaking
धार. पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा व विधायक नीना वर्मा ने इंदौर नाका स्थित महाराजा भोज की प्रतिमा स्थल व निर्मित बगीचे संबंधी गुणवत्ता व कार्य प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश देकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। नगर पालिका के प्रभारी सहायक यंत्री सुधीर ठाकुर व उपयंत्री गुप्ता ने प्रोजेक्ट व डिजिटल मेप के माध्यम से पार्किंग व शौचालय व्यवस्था, बगीचा, प्रवेश द्वार, पाथ-वे तथा भोपाल की तर्ज पर हाट बाजार की निर्मित होने वाली दुकानें आदि व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
राजधानी भोपाल की तर्ज पर ग्रामीण हस्तशिल्पी वस्तुओं के विक्रय को प्रोत्साहन के लिए हाट बाजार की दुकाने निर्मित होगी_ यहां पर धार किले की प्रतिकृति बनाकर महाराजा भोज की प्रतिमा और राजधानी भोपाल की तर्ज पर ग्रामीण हस्तशिल्पी वस्तुओं के विक्रय को प्रोत्साहन के लिए हाट बाजार की दुकाने निर्मित होगी। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया, कन्हैयालाल यादव, नेता प्रतिपक्ष अजय फकीरा, पार्षद मनीष प्रधान, विपिन राठौर आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Published on:
04 Jan 2019 12:45 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
