
winner team
धार. .संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन इंदौर के तत्वावधान में धार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर-18 क्रिकेट स्पर्धा में फायनल मैच धार और खरगोन के बीच खेला गया। धार ने टॉस जीतकर खरगोन को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। खरगोन टीम 41.2 ओवर में 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। खरगोन की ओर से राहुल ठाकुर 33 और हर्ष सराफ ने 28 रनों का योगदान दिया। धार की ओर से कान्हा बर्वे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट, भगतसिंह, शोर्यदेवसिंह, सुरजपाल, दश श्रीवास्तव ने 1-1 विकेट लिया। दश श्रीवास्तव ने स्पर्धा का सर्वश्रेष्ठ कैच लिया। खरगोन के 132 रनों के जवाब में धार ने मात्र 27 ओवर में 135 रन बनाकर 8 विकेट से फायनल मैच जीत लिया। धार की ओर से एक बार फिर अक्षत गोयल ने शानदार नाबाद 75 रन, आशुतोष मेहता 19, सुरजपाल नाबाद 18 रनों का योगदान दिया। खरगोन की ओर से जितेश सोनी ने दो विकेट लिए। कान्हा बर्वे की शानदार गेंदबाजी के बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। निर्णायक विजय लाभाते, मनीष वर्मा स्कोरर डेनी पंवार थे। सुधीरदास और शालिनी दास ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर जितेश सोनी ऑलराउंडर, अक्षत गोयल, श्रेष्ठ बल्लेबाज, कान्हा बर्वे, श्रेष्ठ गेंदबाज व दक्ष श्रीवास्तव को श्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि हेमेंद्रसिंह पंवार थे। अध्यक्षता संभागीय क्रिकेट एसो. उपाध्यक्ष नरेंद्र राठौर ने की।
Published on:
25 Nov 2018 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
