16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आदिवासियों के दम पर सत्ता पर काबिज होती हैं पार्टियां’

मनावर पहुंची आदिवासी अधिकार यात्रा

2 min read
Google source verification

धार

image

Ramesh Vaidh

Aug 06, 2018

dhar

‘आदिवासियों के दम पर सत्ता पर काबिज होती हैं पार्टियां’

मनावर. जयस द्वारा आदिवासी अधिकार यात्रा का शंखनाद रतलाम जिले से हुआ। यात्रा सैलाना, झाबुआ, आलीराजपुर आदिवासी जिलों के ग्राम अंचल व प्रमुख नगरों में भ्रमण करते हुए धार जिले के विभिन्न आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से होते हुए 4 अगस्त को मनावर पहुंची। यहां पर जयस के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से यात्रा का स्वागत किया।
तहसील कार्यालय के सामने हुई सभा को संबोधित करते हुए जयस के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर हीरालाल अलावा ने कहा कि आदिवासी वर्ग के दम पर भाजपा व कांग्रेस सत्ता पर काबिज होती रही, लेकिन पिछले 70 सालों में इन पार्टियों ने आदिवासियों एवं दलितों का शोषण ही किया है। आदिवासी जिलों में जयस के बढ़ते प्रभाव को देखकर इन लोगों को चिंता होने लगी है। भाजपा वह कांग्रेस दोनों दलों में हमारे आदिवासी समाज के लोग प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं, लेकिन इन्होंने आदिवासी समाज की संवैधानिक मांग अनुसूची 5 व अनुसूची 6 के संदर्भ में कभी भी लोकसभा और विधानसभा में नहीं उठाया। ऐसे जनप्रतिनिधियों को जो हमेशा आदिवासी समाज के वोट से चुनाव जीतते आ रहे हैं इन्हे इस बार जयस सबक सिखाएगी। प्रदेश की सरकार सामान्य जिलों में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खोल रही है, लेकिन आदिवासी जिलों में कोई भी बड़े शैक्षणिक संस्थान अथवा इंजीनियरिंग मेडिकल कॉलेज नहीं खोले जा रहे हैं। इससे आदिवासी के बच्चों को बड़े शहरों की तरफ अध्ययन के लिए जाना पड़ता है।
रंजना बघेल पर निशाना साधते हुए अलावा ने कहा कि वे हमें धर्म विरोधी तथा हमें वायडा कहती हैं। हम सभी धर्मों का सम्मान करने वाले लोग हैं। हमने कभी किसी भी धर्म का विरोध नहीं किया। आदिवासी समाज के हर ग्राम में हनुमानजी का मंदिर स्थित है। सभी आदिवासी श्रद्धा के साथ हनुमानजी की पूजा-अर्चना करते हैं। जयस की बढ़ती ताकत को देख इन लोगों में बौखलाहट है तथा जयस के विरूद्ध अर्नगल बयान बाजी कर रहे हैं। अलावा ने कहा कि 3 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आग्रह पर हम उनसे भेंट करने गए थे। वहां उन्हे हमने 25 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। इसमें हमने अल्ट्राटेक द्वारा 32 गांव के आदिवासियों की जमीन वापस लौटाने की मांग रखी है। इस अवसर पर मनावर विधानसभा प्रभारी लालसिंह बर्मन तथा राकेश मंडलोई उपस्थित थे। यहां से यात्रा बोरली, करोली पहुंची, जहां जयस के राकेश भाबर व कार्यकताओं ने स्वागत किया।

बदनावर. आदिवासी समाज ने जयस के नेतृत्व में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में नंदराम चोपड़ा स्कूल परिसर से चल समारोह निकाला। नगर भ्रमण के बाद कृषि उपज मंडी समिति परिसर में समापन हुआ। आदिवासी एकता परिषद रतलाम जिलाध्यक्ष कमल डामोर एवं संरक्षक डॉ अभय ओहरी ने संबोधित किया। वक्ताओं ने समाज एकता पर बल दिया। बच्चों को शिक्षित करने, बेटी बचाओ पढ़ाओ एवं सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने पर बल दिया। चल समारोह के नगर भ्रमण के दौरान नगर परिषद, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, आम आदमी पार्टी सहित अनेक स्थानों पर मंच लगाकर स्वागत किया गया। चल समारोह में गुजरात, झाबुआ की सिंगर पार्टियों ने आदिवासी गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। अध्यक्ष धीरज मंडलोई, राजेश मुनिया, विक्रम सोलंकी, मुकेश मंडलोई, महेश रतन सेठ, लालसिंह मेढ़ा, संतोष मुनिया, दिनेश गिरवाल, दिनेश निनामा सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
धामनोद. जयस सगंठन की आदिवासी अधिकार यात्रा के नगर आगमन पर जयस अध्यक्ष दीपक मोहरे सहित कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। अध्यक्ष हारालाल आलावा, राष्ट्रीय सरंक्षक व लालसिंह बर्मन जयस प्रभारी मनावर जगदीश वास्केल का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। यात्रा में आए अतिथि डॉ हीरालाल आलावा ने संबोधित किया। जयस के कपिल, गणेश, विजय वसुनिया, मनीष मुवेल, महेंद्र, आजाद, रोमी सहित जयस के सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।