
रिंगनोद. अखंड ज्योत,इत्र और पुष्प वर्षा, छप्पन भोग, अलौकिक शृृंगार और दरबार सजाया गया।
धार. लेबड में खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन किया गया। रविवार की रात लेबड गांव में खाटू वाले श्याम सरकार का दरबार नि:शुल्क दरबार सेवा बदनावर द्वारा सजाया गया। बाबा को छप्पन भोग की प्रसादी लगाई गई। इत्र व पुष्पवर्षा की गई दरबार महकता रहा। सर्द रात्रि में श्याम प्रेमियों ने पावन ज्योत के दर्शन कर धोक लगाई।
श्याम मित्र मंडल लेबड गांव द्वारा आयोजित खाटू श्याम कीर्तन में श्रीरामगंजमंडी राजस्थान के कुणाल सिंह राठौर ने तेरी रहमतों का दरिया सरेआम चल रहा है, कितने सेठ जहां में मौज उडाते हैं, थारे खाटू की माटी म्हारे रास आ गई। भजनों से श्याम के दरबार मे अरदास लगाई। श्याम प्रेमियों ने ताली बजाकर बाबा को रिझाया। कीर्तन की शुरूआत में कुणाल सिंह राठौर ने गणेश वंदना की। बेटमा के माधव खंडेलवाल ने बाबा को भाव भरे भजन सुना कर रिझाया। जावरा से आचंल राठौर ने आता रहा है सांवरा सहित अनेक भाव भरे भजनों की प्रस्तुति दी जिसके बाद भोपाल से आई माधुरी निखाडे ने भाव भरे भजनों सहित धमाल के साथ ही फागुन के भजन जैसे आज बिरज में होली रे रसिया ,कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है , सहित भजनों की प्रस्तुति दी । जिस पर महिला व बालिका व ग्राम के युवा झूमते हुए नजर आए जिसके बाद रतलाम से आए गायक महेश कसेरा ने बाबा को भाव भरे भजन दिल में तू श्याम नाम की,जरा ज्योति जला के देख,आएगा आएगा,आएगा मेरा सांवरा,दिल से बुला के देख सहित 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले में शहीद हुए शहीदों के लिए देश भक्ति गीत सुना कर श्रंद्धांजलि दी । खाटूश्याम के साथ साथ हनुमान जी व शिवजी के भजनों की प्रस्तुति दी गई।
एक शाम खाटू वाले के नाम
रिंगनोद. नगर के सदर बाजार में रविवार को श्री श्याम संकीर्तन एक शाम खाटू वाले के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया । अखंड ज्योत,इत्र और पुष्प वर्षा, छप्पन भोग, अलौकिक शृृंगार और दरबार सजाया गया। शाम को बाबा खाटू श्याम का कीर्तन का आयोजन हुआ। कीर्तन से पूर्व बाबा खाटू श्याम का विधि विधान के साथ पूजन किया गया और बाबा खाटू श्याम का दरबार फूलों सजाया गया साथ ही बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद भी लगाया गया। कीर्तन में रिंगनोद सहित कई अन्य नगरों के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा बाबा के दर्शन लाभ लिया गया। श्याम संकीर्तन में भजन गायक माधव अग्रवाल धामनोद ने एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति दी जिनको सुन भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। भजन संध्या के बाद खाटू श्याम की महाआरती कर महाप्रसादी का वितरण की गई।श्याम संकीर्तन में श्याम आस्था परिवार रिंगनोद द्वारा भजन गायक और बाहर से आए श्रद्धालुओं पर पुष्प, इत्र वर्षा कर स्वागत सम्मान किया गया।
Published on:
14 Feb 2022 11:57 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
