इंदौर से 40 किमी दूर मानपुर हाइवे और गणपति घाट दुर्घटना के नाम पर कुख्यात हो चुका है। फोर लेन पर आए दिन दुर्घटना होना आम बात हो गई है। क्योंकि यहां खाना खाने, शराब पीने और नाश्ता करने आए वाहन चालक अपने बड़े-बड़े वाहन ट्रक, डंपर, बस, ट्राले व अन्य वाहन बीच रोड पर खड़े कर देते है। इससे रोड संकरा हो जाता है। पीछे से आ रहे ड्रायवर को दूर का नजर नहीं आता और दुर्घटनाएं होती है। दूसरी ओर पुलिस बेहद लापरवाह है।