16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO कंटेनर खोला तो अंदर था शराब का जखीरा, उतारने में आ गए पसीने (देखे वीडियो)

आबकारी विभाग ने पकड़ी 1185 पेटी शराब जिसकी कीमत है 67 लाख

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Amit S mandloi

Jun 24, 2019

dhar

dhar

धरमपुरी विवेक जगताप.
रविवार की रात में आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि कंटेनर भरकर शराब ले जाई जा रही है।

कलेक्टर श्रीकांत बनोठ के निर्देशन में सहायक आयुक्त आबकारी संजीव दुबे ने टीम को अलर्ट किया। टीम ने नाकेबंदी की। सूत्र के मुताबिक जब कंटेनर गुजरा तो उसकी जांच की गई। जांचने के बाद अधिकारियों की आंखें खुली रह गई। कंटेनर के अंदर 1185 पेटी शराब थी। जिसमें 995 पेटी बोतल एवं 190 पेटियां पाव कुल 1185 पेटी रॉयल पटियाला विदेशी व्हिस्की शराब जब्त की। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 67 लाख रुपए है। मौके से एक आरोपी सिंटू पिता जय किशन निवासी हिसार हरियाणा को गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरा आरोपी धर्मवीर पिता रघुवीर निवासी हिसार मौके से फरार हो गया ।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

ये शराब आलीराजपुर के रास्ते गुजरात खपाई जा रही थी

पूछने पर आरोपित ने ट्रक लुधियाना पंजाब से लोड कर अलीराजपुर की ओर जाना बताया आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। बताया जाता है ये शराब आलीराजपुर के रास्ते गुजरात खपाई जा रही थी। गुजरात पहुंचने पर इसी शराब की कीमत पांच गुना हो जाती,लेकिन आबकारी ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी देवेश चतुर्वेदी ,दिलीप कनासे ,राजेश जैन ,प्रशांत मंडलोई ,आबकारी उप निरीक्षक योगेश टटवाड़े ,राजकुमार शुक्ला ,विकास दत्त शर्मा ,राजेंद्र सिंह चौहान ,आरक्षक संतोष वर्मा का सहयोग रहा।