19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO पशुहाट में खरीदी करने वाले व्यापारियों के साथ लूट

1 लाख से अधिक नकदी, बाइक व मोबाइल ले गए बदमाश

2 min read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

Jan 15, 2023

VIDEO पशुहाट में खरीदी करने वाले व्यापारियों के साथ लूट

VIDEO पशुहाट में खरीदी करने वाले व्यापारियों के साथ लूट

सरदारपुर. समीपस्थ ग्राम भोपावर में रविवार सुबह ८.३० बजे गौशाला के समीप 6 बाइकों पर आए 10 अज्ञात बदमाशों ने पशुहाट में खरीदी कर रहे व्यापारियों से लूटपाट कर नकदी सहित एक बाइक और दो मोबाइल छीन कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार अच्छू सोहेल कुरैशी अमझेरा और शकील कुरैशी रिंगनोद भोपावर में गौशाला के समीप ग्रामीणों से बकरियों की खरीदी कर रहे थे। तभी बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया और मारपीट करते हुए फलिया गले पर रख कर डरा धमकाकर शकील निवासी रिंगनोद से 1 लाख रुपए नकदी, १ मोबाइल और अच्छू सोहेल निवासी अमझेरा से 6 हजार रुपए नकदी, एक बाइक, 1 मोबाइल सहित दो हेलमेट छिनकर ले गए। घटना के समय शकील और सोहेल ने शोर मचाया। इस पर आसपास के ग्रामीण भी बदमाशों को पकडऩे दौड़े। लेकिन बाइक से बदमाश बिछिया की तरफ भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर सरदारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम रवाना की गई। सदरपुर टीआइ प्रदीप खन्ना ने बताया मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, 4 घायल
बदनावर.
लेबड़ नयागांव फोरलेन पर ग्राम नागदा के पास जैन टी स्टाल के सामने ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई तथा 4 अन्य घायल हुए। जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं।

मृत महिला का नाम संतोषबाई पति मुकेश बागरी बताया गया है। रचना पिता मुकेश व विकास पिता दशरथ घायल हुए। बाइक सवार दशरथ पिता भंवरलाल व पवनबाई पति दशरथ को मामूली चोंट आई। एक बाइक पर यह पांच लोग सवार होकर बड़ेगांव बडनगर से पीथमपुर जा रहे थे। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए।

सूचना मिलने पर घायलों को टोल प्लाजा की गाड़ी से इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल लाया गया। मार्ग में ईएमटी राजेश पाल ने भी चिकित्सा की। दोनों घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार देकर रतलाम रैफर किया गया। मृत महिला का शव कानवन पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां रविवार सुबह पीएम किया जाएगा। पुलिस ने ट्रक जब्त किया है।