18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान भोलेनाथ को लगी हल्दी आज लगेगी मेहंदी

महाशिवरात्रि पर लगेगा भगवान को 42 हजार लडडू का भोग

2 min read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

Feb 25, 2022

भगवान भोलेनाथ को लगी हल्दी आज लगेगी मेहंदी

भगवान भोलेनाथ को लगी हल्दी आज लगेगी मेहंदी

बदनावर.
शुक्रवार को बैजनाथ महादेव मंदिर में महिलाओं द्वारा भगवान भोलेनाथ की जला धारी पर हल्दी की रस्म पूरी की । शनिवार को भगवान को मेहंदी लगाई जाएगी। शाम को लडडू की प्रसाद भगवान को अर्पित की गई। बडी संख्या में महिलाओं मंदिर परिसर में एक दूसरे को हल्दी लगाई। मंदिर के पुजारी ओंकार पूरी ने बताया की शनिवार को भगवान पर मेहंदी की रस्म पूरी की जाएगी । महाशिवरात्री पर 42 हजार लडडू भगवान भोलेनाथ को अर्पित किए जाएंगे। महाशिवरात्रि की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मंदिर को आकर्षक सजाया जारहा है। भगवान बैजनाथ महादेव लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। श्रद्धालुओं का कहना है कि पुरातत्व विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।

श्री गौ कृपा कथा का सात दिवसीय आयोजन शोभायात्रा से शुरू

सिंघाना . मां हरसिद्धि की पावन धरा ग्राम सिंघाना में पहली बार श्री गौ कृपा कथा का सात दिनी आयोजन गुरुवार से शुरू हुआ। कथा 2 मार्च तक चलेगी। कथा को लेकर गुरुवार को शाम 6 बजे से श्री आई माता मंदिर से कलश यात्रा निकाली जो कथा स्थल अंबिका हाई स्कूल पहुंची । कलश यात्रा यात्रा में सुसज्जित रथ पर मुख्य कथावाचक साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती दीदी जी विराजित थीं। कलश यात्रा में महिलाएं विशेष ड्रेस कोड में थी । गौ कृपा कथा के शुभारम्भ पर कलश यात्रा के साथ धर्म गंगा का प्रवाह गौ कथा के रूप में प्रारंभ हुआ । कलश यात्रा में नगर की 101 महिलाए कलश लेकर चल रही थी ।

भगवान का किया शृंगार

नागदा.
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिवभक्तों द्वारा तैयारियां की जा रही है। अति प्राचीन श्री नागेश्वरधाम मंदिर पर शुक्रवार को भगवान भोलेनाथ का हल्दी लगाकर शृृंगार किया। शनिवार को भगवान शिव का गुलाल से शृृंगार किया जाएगा। रविवार को अभीर, सोमवार को चन्दन से विशेष शृंगार पवन दुबे व शिव भक्तों द्वारा किया जायेगा। महाशिवरात्रि पर्व पर प्रात: 5 बजे भस्म शृंृंगार, शाम 4 बजे मुकुट शृंगार, शाम 5.30 बजे दीपोत्सव व रात में भगवान भोलेनाथ की महाआरती की जाएगी।