
VIDEO वसंत के आगमन पर भोजशाला में हुआ मां वाग्देवी पूजन
धार.
वसंत के आगमन के पर मंगलवार को भोजशाला में मां वाग्देवी का जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह ७ बजे सूर्योदय के साथ मां वाग्देवी का पूजन शुरू हुआ, दिनभर पूजन-दर्शन का दौर चलता रहा। भोजशाला परिसर में बने हवन-कुंड में ११ जोड़ों व दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं ने आहूतियां दी। सूर्यास्त पर हवन की पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
भोज उत्सव समिति द्वारा आयोजित इस वसंतोत्सव में सुबह १० बजे उदाजीराव चौराहा से मां वाग्देवी की शोभायात्रा निकाली गई। लालबाग स्थित मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन कर यात्रा का शुभारंभ हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए भोजशाला पहुंची। भोजशाला में महाआरती के बाद धर्मसभा का आयोजन हुआ। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति, युवा और समाजजन सहित पदाधिकारी शामिल थे। युवा का जोश देखते ही बन रहा था। हाथों में धर्म पताका लेकर युवा यात्रा में शामिल हुए। यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
राजा भोज के कार्यों को बताया
धर्मसभा में मुख्य अतिथि चतुर्भुज श्रीराम मंदिर के महंत व महामंडलेश्वर नरसिंहदास महाराज, आयोध्या से पधारे महंत मदन मोहर शरण, धार-महू सांसद छतरसिंह दरबार अतिथि थे। अध्यक्षता डॉ. इश्वर सोलंकी ने की। धर्म जागरण समन्वय विभाग के संयोजक गोपाल शर्मा द्वारा भोजशाला आंदोलन, इतिहास और सत्याग्रह की रूपरेखा की जानकारी दी। शर्मा ने सीएम से मां वाग्देवी की मुक्ति व भोजशाला में पुर्नस्थापना के लिए मांग की। अतिथि स्वागत समिति के महामंत्री हेमंत दौराया ने दिया। अध्यक्षता कर रहे डॉ. सोलंकी ने मां वाग्देवी की मुक्ति और पुर्नस्थापना की मांग की। मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर डॉ. नरसिंहदास महाराज ने महाराजा भोज के समय उन्नत धर्म और विज्ञान के बारे में बताते हुए भोज काल में हुए अविष्कार और भोज की विद्वनता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में समिति के संरक्षक अशोक जैन, विश्वास पांडे, कृष्णा नागर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। आभार भोज उत्सव समिति समिति अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने माना। संचालन धर्म जागरण समन्वय के नगर संयोजक नीलेश परमार ने किया।
वेदारंभ संस्कार में की सहभागिता
धर्मसभा के बाद परंपरानुसार दोपहर 1 बजे पं. देवेंद्र शर्मा द्वारा वेदारंभ संस्कार करवाया गया। इसमें बालक-बालिकाओं की सहभागिता रही। वेदारंभ संस्कार के बाद सूर्यास्त के वक्त हवन की पूर्णाहुति हुई। इसके साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
आज के आयोजन
भोज उत्सव समिति के मीडिया प्रमुख सुमीत चौधरी ने बताया कि 17 फरवरी को दोपहर 2.30 मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें मातृशक्ति द्वारा मां वाग्देवी का पूजन किया जाएगा। साथ ही हवन भी किया जाएगा।
Published on:
16 Feb 2021 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
