
shory yatra in dhar
धार. हाथ में केसरिया ध्वज लिए घुड़सवार, हल्दी घाटी में समर लडिय़ों, गीत की बैंड पर बजती हुई धुन, राजपूती पोशाक व साफा पहने पैदल चलते राजपूत समाजजन। ये नजारा था महाराणा प्रताप जयंती पर शहर में जिला राजपूत समाज द्वारा आयोजित शौर्य यात्रा का। यात्रा की शुरुआत सुबह 11 बजे राजपूत धर्मशाला से हुई। शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई यात्रा पुन: राजपूत धर्मशाला पहुंची। शहर में कई समाजों, संगठनों द्वारा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर व समाज के वरिष्ठजनों का पुष्पहार पहना कर स्वागत किया गया। यात्रा के बाद् सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज के वरिष्ठजनों द्वारा मां जगदंबा और महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया गया। तत्पश्चात नवीनसिंह चौहान, संजयसिंह तंवर, सुजीतसिंह सोलंकी, आजाद सिंह सहित अन्य युवा सरदारों द्वारा वरिष्ठों का स्वागत किया गया। उसके बाद् समाज के जिला अध्यक्ष रतनसिंह कलसाडा, संयोजक जसवंतसिंह राठौर, व जिप उपाध्यक्ष कल्याण पटेल ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मंच पर कमलसिंह कानवन, समंदरसिंह पटेल उटावद, इंदर सिंह बदनावर, फतेहसिंह बांदेडी, रमेशसिंह देदला, भारतसिंह बिलोदा, सुरेंद्रसिंह मिंडा विशेष रूप से मौजूद थे। संचालन विजयसिंह राठौर किया।महाराणा प्रताप जयंती पर शौर्य यात्रा निकाली गई
चल समारोह के रूट पर 28 जगह बेरिकैड्स लगाए, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
बदनावर.महाराणा प्रताप जयंती पर गुरूवार को राजपूत युवा संगठन के तत्वावधान में शौर्य यात्रा निकाली गई। श्री बैजनाथ महादेव मंदिर से चल समारोह प्रारंभ हुआ। आगे चार अश्वसवार केशरिया पताका लिए चल रहे थे। बीच में समाजजन एवं पीछे सुसज्जित बग्घी पर महाराणा प्रताप की आदमकद तस्वीर विराजित था। चल समारोह बस स्टैंड से होकर, आंबेडकर चौराहा, लक्ष्मीबाई मार्ग, जवाहर मार्ग, सांवरकर मार्ग, सभामंच, गांधी मार्ग, सुभाष मार्ग, रावतसेरी से, पेटलावद रोड होकर संजोग गार्डन पहुंचा, जहां बौद्धिक के बाद समापन हुआ। चल समारोह में राजपूत समाजजन पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर साफा बांधे चल रहे थे। शौर्य यात्रा का बस स्टैंड पर मंच लगाकर कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। भाजपा ने भी स्वागत किया। नगर परिषद, पंवार परिवार ने स्वागत के साथ शीतल जल एवं शरबत के स्टॉल लगाए। शौर्य यात्रा में अनेक गांवो ंसे राजपूत समाजजन शामिल थे। सहभोज भी रखा गया।
चाक चौबंद व्यवस्था
शौर्य यात्रा को लेकर स्थानीय एवं पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था को लेकर काफी चौकन्ना नजर आया। नगर में शौर्य यात्रा के रूट में आने वाली सभी गलियों एवं क्षेत्रो ंपर 28 स्थानों पर बेरिकेड्स लगाए। प्रत्येक पांइट पर 8 से 10 लोगों की डयूटी लगाई वहां पुलिस बल भी तैनात किया गया। ऊंंचे भवनों की छत पर गनमैन तैनात थे। चल समारोह के पूर्व पुलिस एसएएफ ने एसडीओ पुलिस जयंतसिंह राठौर की उपस्थिति में नगर में फ्लैग मार्च भी किया था। नवागतत कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने भी नगर भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया था। नगर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल एवं अफसरों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी। चल समारोह के आगे एसडीएम नेहा साहू, नायब तहसीलदार मनीष जैन, निशा शाह एवं टीआई सीबी सिंह चल रहे थे।
Published on:
07 Jun 2019 01:14 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
