
सड़क का वर्क शुरू किया गया।
मनावर. मनावर-सिंघाना कुक्षी टू लाइन मार्ग के खस्ताहाल को लेकर पत्रिका द्वारा उठाए गए मेंटेनेंस मुद्दे को लेकर प्रकाशित खबर के बाद सड़क निर्माण कंपनी द्वारा 15 फरवरी के बाद सड़क मेंटनेस, रिमूव का कार्य प्रारंभ करने की घोषणा की थी । इसी परिपे्रक्ष में सड़क निर्माण कंपनी एलजी आरओ एच द्वारा सोमवार से कार्य प्रारंभ कर दिया गया है । सड़क कंपनी के प्रमुख अधिकारी संजय सिंगारे ने बताया कि कुक्षी के कापसी फाटे से उखड़ी हुई सड़क के रिपेयर रिम्यू वर्क कार्य मेंटेनेंस टीम के द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है ।
कुक्षी सिंघाना मनावर सड़क मार्ग जहां-जहां डेमेज हुआ है उसे मशीन से हटाया जा रहा है। मानसून के बाद मेंटेनेंस के अभाव में कई स्थानों पर सड़क बदहाल हो कर क्षतिग्रस्त हो गई है । इस 2 लाइन मार्ग के कई हिस्से बारिश के दौरान दब जाने से तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं । खासकर लोडेड वाहन सड़क बदहाली की भेंट चढ़ कर दुर्घटनाओं के शिकार हुए हैं। इस मार्ग से कुक्षी के पास आलीराजपुर , झाबुआ से गुजरात राज्य से सीधे सड़क मार्ग के जुड़े होने के कारण प्रतिदिन हजारों वाहन इंदौर के लिए गुजरते हैं ।
सिंचाई पाइप डेमेज
म नावर ,सिंघाना ,कुक्षी के इस सड़क मार्ग पर प्रत्येक 2 किलोमीटर की दूरी अंतराल पर सड़क का डामर उखड़ रहा है तथा कई जगह गड्ढे बन गए है। इसके साथ ही मनावर ,सिंघाना के बीच किसानों की सिंचाई पाइप लाइनें सड़क मार्ग से क्रॉस की हुई है जो सड़क पर दौड़ रहे भारी वाहनों के दबाव के कारण सिचाई की पाइप लाइनें डेमेज हो गई और दिन भर सड़क पर पानी सीपेज होकर बहता है तथा सड़क से डामर उखड़ कर गडह्ढे बन रहे हैं। सड़क पर सरपट दौड़ रहे वाहनों के चालकों द्वारा गड्ढे बचाने के चक्कर में कई अनगिनत दुर्घटनाएं हो गई है ।
दरारों से दुर्घटना
स ड़क पर लंबी-लंबी दरारें नालियां बन गई जिससे बाइकर्स दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं । साथ ही रिहायशी क्षेत्रों में बनाह्य स्पीड ब्रेकर पर संकेतक नहीं होने से सैकड़ों दुर्घटनाएं हो चुकी है। इन सभी तकनीकी खामियों से एमपीआरडीसी एवं सड़क निर्माण कंपनी एलजी आरओ एच ने कोई सबक नहीं लिया। स्पीड ब्रेकर में तकनीकी मापदंडों का ध्यान रखा जाना चाहिए। स्पीड ब्रेकर को देखने व समझने के लिए तो बोर्ड संकेतक के साथ ही स्पीड ब्रेकर पर कलर पेंट एवं रात्रि के लिए रेडियम लगाए जाएं तो स्पीड ब्रेकर से होने वाली दुर्घटनाएं नियंत्रित हो जाएगी।
मनावर से देदला के बीच किसानों की सिंचाई पाइप लाइनें सड़क मार्ग से क्रासिंग की हुई है जो फूट गई है । इस संबंध में संबंधित किसानों को पत्र लिखकर सुधार कार्य किए जाने के लिए अंतिम अवसर भी दे दिया गया था। अब हम एमपीआरडीसी के अधिकारियों से चर्चा करके संबंधित किसानों की सिंचाई पाइप लाइनों को काट देंगे।
सुभाष यादव, मैनेजर सड़क निर्माण कंपनी, एलजीआरोएच
पूर्व में सड़क निर्माण कंपनी द्वारा सड़क मार्ग रिपेयर का कार्य प्रारंभ कर दिया गया था, लेकिन उनका प्लांट बंद हो जाने के कारण कार्य बंद हो गया था । संबंधितों से बात करता हूं शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा।
श्याम गुप्ता, प्रबंधक एमपीआरडीसी, धार
Published on:
22 Feb 2022 12:13 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
