
धार-मांडू.मांडू में उत्सव की शुरुआत शनिवार से हो गई। सुबह साहसिक गतिविधियों के बाद रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। शुरुआत नुपूर कला केंद्र की कलाकारों ने की। कलाकारों ने महिषासुर मर्दानी की प्रस्तुति दी। मांडू उत्सव 11 जनवरी तक चलेगा। समापर पर कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।

कला मंदिर की कलाकारों ने प्रस्तुति दी।

कथक की प्रस्तुति देती कलाकार।

कलाकारों ने प्रस्तुति दी।

क्राफ्ट मेले में पहुंची मंत्री।