12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मांडू उत्सव…. विभाग- इवेंट कंपनी गठजोड पर अब क्या करेंगे सांसद, विधायक

- भाजपा नेता के रिश्तेदारी भी आ रही कंपनी को काम

2 min read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

Jan 14, 2023

मांडू उत्सव.... विभाग- इवेंट कंपनी गठजोड पर अब क्या करेंगे सांसद, विधायक

मांडू उत्सव.... विभाग- इवेंट कंपनी गठजोड पर अब क्या करेंगे सांसद, विधायक

धार.
मांडू उत्सव में पर्यटन विभाग द्वारा बिना टैंडर खोले बिना वर्क आर्डर दिए ई फैक्टर कंपनी से काम कराने पर अब जांच के लिए सांसद छतरसिंह दरबार पत्र लिखेंंगे। दरअसल इवेंट कंपनी के एक कर्ताधर्ता के रिश्तेदार सरकार में मंत्री है जिसके चलते विभाग ने इनकी आफ द रिकार्ड जाकर भरपूर मदद की। यही वजह है कि कंपनी स्थानीय नेताओं से भी किनारा करती रही। इसके कारण दोनों ही दल के नेता भी नाराज चल रहे है। सांसद ने कहा कि कंपनी लोगों को जोडने में असफल रही है। विधायक पांचीलाल मेडा ने कहा कि करोडों रुपए फिजूल खर्चा किए है। मेडा ने कहा कि पूरा मामला विधानसभा में उठाएंगे।

ये था मामला

पर्यटन विभाग द्वारा 7 से 11 जनवरी तक मांडू उत्सव का आयोजन कराया। आयोजन को लेकर टैंडर प्रक्रिया भी की गई। टैंडर खुलने और बिना वर्क आर्डर दिए ई फैक्टर कंपनी को काम भी दे दि या। इतना ही नहीं साक्षात्कारके लिए 25 अंक निर्धारित किए थे। उसमें से भी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए 50 अंक दे दिए गए है। मामले को लेकर पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर और ई फेक्टर के राघवेंद्रसिंह का कहना है कि पूरा मामला नियम से ही हुआ है।

कंपनी बजट को ठिकाने लगा रही है

इवेंट कंपनी को सरकार करोडों रुपए देती है। इन रुपयों से कंपनी को स्थानीय को रोजगार के अलावा पर्यटकों को जोडने का काम करना है लेकिन कंपनी बजट को ठिकाने लगा रही है। मामले की गडबडी की जांच के लिए सांसद छतरसिंह दरबार की ओर से पत्र पर्यटन विभाग को लिखा जा रहा है।
विश्वास पांडे, सांसद प्रतिनिधि

आपस में हो गए बंदरबाट

इवेंट कंपनी ने लापरवाही की है। करोडों रुपए कागजों पर खर्चा करना बता रहे है। धरातल पर किसी भी स्थानीय को काम नहीं मिला । करोडों रुपए से क्षेत्र का विकास हो सकता था। कमलनाथ सरकार में उत्सव में ईमानदारी से काम हुआ है। सारे पैसों का हिसाब दिया है। मैं पूरे मामले को विधानसभा में उठाने वाला हूं। ये किसी भी मंत्री के रिश्तेदार है तो गडबडी करने की छूट मिल गई है। इवेंट कंपनी ने मुझे ऐन वक्त पर तहसीदार के मार्फत सूचना देकर बुलाया।
पांचीलाल मेडा, विधायक धरमपुरी