
धार. पर्यटन स्थल मांडू में 7 जनवरी से मांडू महोत्सव की शुरुआत हो जाएगी, इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 11 जनवरी तक चलेगा, जिसमें पर्यटकों को विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी के साथ ही हॉट एयर बैलून साइकिलिंग के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से भी रूबरू करवाया जाएगा। इस अवसर पर देश तथा विदेश के पर्यटक शामिल होकर इस महोत्सव का आनंद लेंगे।
जानकारी के अनुसार विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू में 7 जनवरी से बहुप्रतीक्षित मांडू महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जो 7 जनवरी से प्रारंभ होकर 11 जनवरी तक 5 दिनों तक चलेगा। इस वर्ष भी मांडू उत्सव में सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही साहसिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियों में साथ ही प्रसिद्ध गायकों, संगीतकारों, नृत्य दलों की प्रस्तुतियों से मांडव उत्सव की शाम पर्यटकों को लुभाएगी। इस आयोजन के दौरान आदिवासी संस्कृति और नृत्य दल भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे , जिसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इस मामले में कलेक्टर प्रियंक मिश्र अपने दल बल के साथ तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने बताया कि यहां कलाकारों को उनकी योग्यता के अनुसार आयोजन में प्रस्तुति देने का मौका दिया जाएगा। इस उत्सव को लेकर सडक़ मार्ग को दुरूस्त करने के साथ ही अन्य सुविधाएं भी पूर्ण की जा रही है, ताकि यहां आनेवाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
Published on:
04 Jan 2023 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
