
कोल्ड स्टोरेज कारोबारी योगेश शारदा
धामनोद. मानपुर के कोल्ड स्टोरेज कारोबारी योगेश शारदा के अपहरण का मामला सामने आया है। उनके अपहरण में एक लूटी हुई कार के इस्तेमाल की आशंका है। कार लावरिश हालत में रोड के किनारे मिली है, इस मामले पुलिस को अपहरणकर्ताओं के बारे में पुख्ता सुराग मिले हैं। एक युवक और युवती को हिरासत में लिया गया है। क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धामनोद थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को शारदा का रात करीब 9 बजे बदमाशों ने अपहरण कर लिया। योगेश के मोबाइल से ही परिजनों को फोन कर फिरौती की मांग की गई, अपहरण का फोन आते ही परिजनों के हाथ पांव फूल गए। उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद रात में ही पुलिस हरकत में आई। क्राइम ब्रांच सहित सामान्य पुलिस की टीमों में रात में ही सर्चिंग शुरू कर दी। इसमें तीन जिलों की पुलिस को शामिल किया गया, पुलिस के साथ कुछ पुख्ता सुराग हाथ लगे हैं।
जांच के दौरान पुलिस को एक लावारिस कार खलघाट के निकट रोड के किनारे मिली है। आशंका है कि जिस वाहन से योगेश का अपहरण किया गया यह वही कार है। पुलिस ने उसे रात करीब एक जब्त कर लिया। क्राइम ब्रांच की टीम भी शनिवार सुबह धामनोद थाने पर पहुंची थी, लेकिन उसने कोई जानकारी मीडिया से शेयर नहीं की। पुलिस को जो कार लावारिस मिली थी वह लूट की निकली है। विगत सप्ताह धामनोद थाना क्षेत्र में ही इंदौर के रहने वाले शेखर पिता मोहनलाल सितोलिया जोकि शिर्डी जा रहे थे, तब राजेंद्र नगर के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने धामनोद तक छोडऩे का कह कर उनकी गाड़ी में लिफ्ट ली थी, बाद धामनोद थाना क्षेत्र में डाल के पास आकर दोनों ने शेखर पर बंदूक व चाकू तानकर कार को लूट लिया था। शेखर ने तबला में थाने इसकी एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस इस कार लूट की घटना को मामले से जोडक़र देख रही है।
युवक-युवती को दबोचा
कार लूटने के बाद बदमाशों ने कार के सफेद शीशों पर काली फिल्म लगवा ली। साथ ही कार के आगे लगी नंबर प्लेट के नंबर को घिस दिया। क्राइम ब्रांच धार की भी एक टीम धामनोद और मांडू में आरोपियों की तलाश के लिए शनिवार को एक्टिव रही। क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार टीम ने मांडू के राजपुरा गांव से दो लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। इसमें एक युवती भी शामिल हो सकती है। हालांकि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया लेकिन युवक अभी भी क्राइम ब्रांच की हिरासत में है।
माहेश्वरी समाज ने जताया आक्रोश
घटना को लेकर स्थानीय व्यापारी तथा माहेश्वरी समाज में आक्रोश देखा गया। व्यापारी की सुरक्षित बरामदगी के लिए माहेश्वरी समाज के जगदीश मुंदड़ा दिनेश आगीवाल मुकेश सोडानी भगवान मूंदड़ा दामोदर दास राठी कल्याण और अन्य कई समाज जन ने आवेदन एसडीओपी एनके कंसोटिया को सौंपा।
तीन जिलों की पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान भी हो चुकी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
सुशांत सक्सेना, डीआईजी ग्रामीण, इंदौर रेंज
Published on:
22 Mar 2020 01:12 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
