
300 किमी दौड़कर ले जाएंगे माता की ज्योति
धार.
महाराष्ट्र के जलगांव के पास ग्राम टोढी में माता का मंदिर ग्रामीणों ने मिलकर बनाया है। इस मंदिर का निर्माण लोगों ने जनसहयोग से किया था। मंदिर के लिए ज्योति लेने के लिए दल टोढी से शनिवार को धार पहुंचा। दल ने दर्शन के बाद ज्योति ली और अब ये दो से तीन में लगातार दौड़ते हुए मशाल में ज्योति को ले जा रहे है।
टोढी के प्रवीण पाटील और वाल्मिक पाटील ने बताया कि मां गढ़ कालिका उनकी कुल देवी है। वे यहां ही नवरात्रि में दर्शन के लिए आते थे। वहीं गांव में माता का मंदिर नहीं था। मात्र साढ़े पांच हजार की आबादी वाले गांव के लोगों ने मिलकर 30 लाख रुपए की लागत का मंदिर बना दिया। माता के मंदिर में ज्योति प्रज्जवलित की जाती है। जिसके चलते ये लोग धार शनिवार को सुबह 10 बजे पहुंचे। दल में जीप, कार, आयशर और मोटरसाइकिल से लगभग 300 लोग शामिल है। वहीं धार से गांव की दूरी 300 किमी है। हर व्यक्ति मशाल में जल रही ज्योति को लेकर तीन किमी दौड़ रहा है। ये लोग दौड़कर ही माता की ज्योति को ले जाकर टोढी में स्थापित करेंगे।
Published on:
08 Sept 2019 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
