13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

300 किमी दौड़कर ले जाएंगे माता की ज्योति

- महाराष्ट्र का दल पहुंचा धार मां कालिका के दरबार में

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Amit S mandloi

Sep 08, 2019

300 किमी दौड़कर ले जाएंगे माता की ज्योति

300 किमी दौड़कर ले जाएंगे माता की ज्योति

धार.
महाराष्ट्र के जलगांव के पास ग्राम टोढी में माता का मंदिर ग्रामीणों ने मिलकर बनाया है। इस मंदिर का निर्माण लोगों ने जनसहयोग से किया था। मंदिर के लिए ज्योति लेने के लिए दल टोढी से शनिवार को धार पहुंचा। दल ने दर्शन के बाद ज्योति ली और अब ये दो से तीन में लगातार दौड़ते हुए मशाल में ज्योति को ले जा रहे है।

टोढी के प्रवीण पाटील और वाल्मिक पाटील ने बताया कि मां गढ़ कालिका उनकी कुल देवी है। वे यहां ही नवरात्रि में दर्शन के लिए आते थे। वहीं गांव में माता का मंदिर नहीं था। मात्र साढ़े पांच हजार की आबादी वाले गांव के लोगों ने मिलकर 30 लाख रुपए की लागत का मंदिर बना दिया। माता के मंदिर में ज्योति प्रज्जवलित की जाती है। जिसके चलते ये लोग धार शनिवार को सुबह 10 बजे पहुंचे। दल में जीप, कार, आयशर और मोटरसाइकिल से लगभग 300 लोग शामिल है। वहीं धार से गांव की दूरी 300 किमी है। हर व्यक्ति मशाल में जल रही ज्योति को लेकर तीन किमी दौड़ रहा है। ये लोग दौड़कर ही माता की ज्योति को ले जाकर टोढी में स्थापित करेंगे।