14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों का विरोध देख मंत्री बोले 80 करोड़ रुपए हो गए मंजूर और फिर मुकर गए, अब हो रही किरकिरी

मंत्री का कहना योजना स्वीकृत है तो पैसा भी आएगा, भाजपा के लोग कर रहे हैं गुमराह

2 min read
Google source verification

धार

image

Hussain Ali

Jun 18, 2019

baghel

लोगों का विरोध देख मंत्री बोले 80 करोड़ रुपए हो गए मंजूर और फिर मुकर गए, अब हो रही किरकिरी

धार. ओंकारेश्वर परियोजना की चतुर्थ नहर प्रारंभ करने का रास्ता कई कृषक देख रहे हैं। मनावर में विरोध के स्वर मुखर होते देख मंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल ने नया दांव खेला और बताया कि योजना में 80 करोड़ मंजूर हो चुके हैं। इस बात का प्रेस नोट भी जनसंपर्क विभाग से जारी करा दिया, जबकि धरातल पर ऐसा कुछ नहीं है। इसकी पुष्टि जब एक कार्यकर्ता ने नहर के लिए करोड़ों की स्वीकृति पर बधाई दी तो मंत्री साफ मुकर गए , जिसके बाद मंत्री का दांव उलटा पड़ गया। ये आडियो वायरल हो चुका है और मंत्री की जमकर किरकिरी हो रही है। दरअसल नहर पर मनावर, धरमपुरी और कुक्षी क्षेत्र के 119 गांव के किसानों को फायदा होगा। ये तीनों सीटें कांग्रेस के पास है, विरोध स्वर मुखर ना हो, इसलिए मंत्री ने ये दांव खेला।

ऑडियो में साफ न-न कह रहे हंै मंत्री

ओंकारेश्वर परियोजना की चतुर्थ चरण नहर के लिए 8 0 करोड़ की अतिरिक्त राशि एनवीडी मिनिस्टर सुरेंद्र सिंह बघेल के द्वारा स्वीकृत किए जाने की खबर 16 जून को सोश्यल साइट पर चला दी थी, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता से हुई बातचीत में मंत्री बघेल ने राशि स्वीकृति की बात से न-न कहते हुए सुने जा सकते हैं जब मंत्री नहर पर राशि स्वीकृति के सवाल पर मना कर रहे हैं तो फिर खबर का प्रेस नोट जनसंपर्क विभाग से कैसे जारी कर दिया गया। कांग्रेस कार्यकर्ता की सुरेंद्र सिंह बघेल से हुई चर्चा का ऑडियो वायरल हुआ जिसमें राशि स्वीकृत किए जाने के मामले में मंत्री साफ मना करते सुने जा सकते हैं।

पुराने समय का ऑडियो होगा

मैंने किसी कार्यकर्ता से बात नहीं हुई। पुराने समय का आडियो हो सकता है। वर्तमान में किसी का फोन नहीं आया है। हर बड़ी योजना स्टेप बाय स्टेप होती है।अभी योजना का प्रारंभिक फेस स्वीकृति हो चुका है। जो मेरे खिलाफ बातें कर रहे ये भाजपा के लोग है। इन लोगों ने 15 में कुछ नहीं किया। उस दौरान योजना ही गड़बड़ बनी थी। पुरानी योजना से लोगों को पानी नहीं मिला है। हम 80 करोड़ मंजूर करा रहे है।
-सुरेंद्रसिंह बघेल, पर्यटन मंत्री

गले नहीं उतरी बात

मंत्री की खबर कल सोशल साइट पर पढ़ी थी कि 80 करोड़ स्वीकृत हो चुके है। ये बात हमारे गले नहीं उतर रही ह।ै यह सही है 15 वर्ष तक भाजपा की सरकार ने इस नहर योजना पर समय और पैसा दोनों बर्बाद किया है लेकिन आप तो सही करके दिखाओ।
-महेश पाटीदार, ग्राम धुलसर तहसील कुक्षी

विरोधाभास है तो स्थिति स्पष्ट करें मंत्री

चतुर्थ चरण नहर पर अभी बहुत कुछ काम होना है जिसमें धनराशि भी एनवीडीए को स्वीकृत करना पड़ेगी तभी यह नहर परियोजना पूर्ण हो पाएगी। एनवीडीए के मंत्री द्वारा रविवार को सोशल साइट एवं समाचार पत्रों में खबर का प्रकाशन हुआ तथा एक व्यक्ति से सोशल साइट पर हुई चर्चा का ऑडियो भी वायरल हुआ जिसको लेकर विरोधाभास बना है तो मंत्री को आगे आकर स्थिति स्पष्ट करना चाहिए कि वे फोर फेस नहर के लिए क्या करने जा रहे हैं।
-लक्ष्मण परिहार, ग्राम जाजमखेड़ी तहसील मनावर