
VIDEO ये भी गजब कहां विदेशी बन पहुंचे बदमाश और व्यापारी से ठगे हजारों
गुजरी.
मंगलवार दोपहर 2 बजे गुजरी में कुछ बदमाशों ने ठगी की वारदात को अजाम दिया। ये लोग कार से गुजरी पहुंचे। इन लोगों डालर को बदलने के लिए भारतीय करंसी देखने के लिए मांगी। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
ये लोग किराना व्यापारी को हजारों रुपए की चपत लगाकर चंपत गए। सूचना लगते ही आसपास पुलिस को अलर्ट किया गया। किंतु बदमाश भागने में सफल हो गए। घटना दोपहर 2 बजे गुजरी के ग्राम डेहरिया पर स्थित माहेश्वरी ट्रेडर्स पर हुई। ये लोग संचालक गोविंद मालू की दुकान पर कार से आए। कार से दो युवक और महिला दुकान पर पहुंची। युवक ने दुकान मालिक मालू को बातों में उलझा कर सामान देखते रहे। महिला भी व्यापारी की पत्नी से बात करती रही। तीसरे युवक ने भारतीय करंसी देखने की बात कही। उसने अपने आप को विदेश बताया। व्यापारी से कहा कि विदेशी देकर भारतीय करंसी लेना चाह रहे है। व्यापारी का ड्रायवर सिल्लक लेकर दुकान पर पहुंचा। इसी बीच बदमाश ने करंसी देखने की बात पर ड्रायवर से थैली ले ली। नोटों को देखने लगा। देखने पर सारी नोट गायब कर दिए। अभी नोटों की गणना नहीं हो पाई है क्योंकि सिल्लक ड्रायवर बाजार से वसूल कर लाया था।
कम पैसे देखकर नहीं लिए
दूसरा मामला पलाश चौराहे का है। बदमाश दोपहर तीन बजे पल्ली व्यापारी अशोक राठौड की दुकान पर पहुंचे। यहां पर भी इन लोगों ने भारतीय करंसी बदलने की बात कही। व्यापारी के पास पैसा नहीं होने से वे ठगी से बच गए। सुबह 11 गुजरी के व्यापारी आशीष सिंघल के पास भी गए थे। उनसे भी करेंसी बदलने की बात कही थी। व्यापारी ने उन्होंने करंसी बदलने के लिए इंदौर का बताया। एसआइ सुशील यदुवशी ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है। सूचना पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। व्यापारी के मुताबिक ठग 25 हजार रुपए की राशि ले उडे है।
Published on:
19 Apr 2023 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
