scriptएमपी मतलब मीठा प्रदेश, धामनोद और मीठा | MP means sweet region, Dhamnod and sweet | Patrika News
धार

एमपी मतलब मीठा प्रदेश, धामनोद और मीठा

एक स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल होने आए कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सोडा बेचने वाले अब्दुल (शरद सांखला) ने कही मन की बात

धारJan 18, 2020 / 06:34 pm

shyam awasthi

एमपी मतलब मीठा प्रदेश, धामनोद और मीठा

चर्चा करते हुए सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोड़ा बेचने वाले अब्दुल उर्फ शरद सांखला और डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले निर्मल सोनी

धामनोद. यूं तो मैं राजस्थान से हूं, लेकिन एमपी का मतलब मुझे समझ में आता है मीठा प्रदेश। पहले भी धामनोद आया हूं, आज भी हूं लेकिन मीठे प्रदेश में और मीठा मुझे धामनोद लगता है। यह बात कॉमेडी पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोड़ा बेचने वाले अब्दुल उर्फ शरद सांखला ने कही। अब्दुल के साथ तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के डॉक्टर हाथी मसलन निर्मल सोनी भी मौजूद थे। दोनों कलाकार एक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने शनिवार को धामनोद आए।
पत्रिका के इस सवाल पर की तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सबसे बढिय़ा किरदार किसका है पर अब्दुल ने कहा यह तो टीमवर्क है और इसी से सीरियल की पॉपुलरटी बनी हुई है। दोनों कलाकार किसी निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में जाते समय कुछ देर के लिए धामनोद की महाकाली इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान पर रुके और पत्रकारों से चर्चा की। सीरियल के शुरुआती दौर में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले निर्मल सोनी ने बीच में सीरियल से ब्रेक लिया था, जिनकी जगह आजाद कवि ने डॉक्टर हाथी का किरदार निभाया। उनके निधन के बाद फिर से निर्मल सोनी डॉक्टर हाथी के रूप में लौट आए हैं, जो शनिवार को धामनोद आए थे। पत्रिका के यह पूछने पर उनके चेहरे के हाव-भाव कुछ अजीब से नजर आए कि डॉक्टर हाथी का रोल निभाने वाले आजाद कवि के बाद आपको इस किरदार में कैसा लग रहा है। उनका कहना था की शुरुआत मैंने की थी तो फिर लौट के आया हूं। बीच में आजाद कवि ने जो डॉक्टर हाथी का रोल निभाया वह भी उम्दा था, लेकिन मुझे प्रसन्नता है कि मैं इतने साल बाद फिर से सीरियल में डॉक्टर हाथी का रोल निभा रहा हूं। दया बहन(दिशा वकाणी) के अचानक सीरियल से गायब होने के सवाल पर अब्दुल का कहना था बेशक जेठालाल और दया बेन के किरदार से ही सीरियल में रौनक बनी हुई है, लेकिन टीमवर्क काफी मायने रखता है। दयाबेन कुछ समय के लिए सीरियल से गायब हुई जो फिर लौट आएंगी।

Home / Dhar / एमपी मतलब मीठा प्रदेश, धामनोद और मीठा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो