24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े सरकारी अफसर की गंदी बात ! 11 साल तक युवती को देता रहा धोखा…

mp news: 11 साल तक लिव इन में रखकर युवती से शादी का वादा करता रहा अफसर, कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए और अब वादे से मुकर गया...।

2 min read
Google source verification

धार

image

Shailendra Sharma

Jun 06, 2025

dhar news

जनपद सीईओ आकाश धुर्वे पर रेप का आरोप। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के धार जिले के गंधवानी में एक युवती ने नीमच जिले की जावद जनपद पंचायत में पदस्थ सीईओ आकाश धुर्वे के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित युवती का आरोप है कि आकाश धुर्वे ने उसे प्यार के जाल में फंसाया और फिर 11 साल तक शादी का वादा कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। अब आकाश उससे शादी करने से इंकार कर रहा है। पुलिस ने पीड़िता के खिलाफ आरोपी सीईओ आकाश धुर्वे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

सरकारी अफसर की गंदी बात

29 साल की पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वो साल 2013 में अपने भाई के साथ पढ़ाई करने के लिए गंधवानी आई थी इसी दौरान उसकी मुलाकात आकाश धुर्वे से हुई। फिर दोनों में दोस्ती हो गई और फोन पर बातचीत होने लगी। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया तब वो 12वीं और आकाश ग्वालियर में कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। अक्सर आकाश उससे मिलने आता रहा और शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। साल 2019 में आकाश जनपद सीईओ बन गया और 2022 में नीमच में उसकी पोस्टिंग हुई। आकाश ने उसे नीमच बुलाया और अपने साथ रखकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।

यह भी पढ़ें- लव मैरिज के तीसरे दिन जेठ ने लूटी आबरू, पति बोला- 'चुप रहो किसी से मत कहना…'


2024 में शादी के वादे से मुकरा

पीड़िता के मुताबिक दिसंबर 2024 में आकाश शादी के वादे से मुकर गया और उसे भगा दिया। इसके बाद गांव की पंचायत बुलाई गई जिसमें पंचायत ने उसके पक्ष में फैसला सुनाया और आकाश से कहा कि उसे साथ में रखे । आकाश उसे अपने घऱ भी ले गया लेकिन उसके परिजन ने उसे वापस भेज दिया। पीड़िता का आरोप है कि आकाश ने उससे पीछा छुड़ाने लिए इसी साल फरवरी के महीने में खुद के अपहरण की झूठी साजिश भी रची उसके रिश्तेदारों को फंसा दिया। जबकि उस दिन भी आकाश ने उसके रिश्तेदारों को शादी की बात करने के लिए बुलाया था। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- बर्थ-डे पर पार्टी में आया बॉयफ्रेंड और कर डाला कांड…