18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगैर विकास कार्य हुए कॉलोनी का कर लिया नगर निगम ने अधिग्रहण

मिलीभगत उजागर:तहसीलदार की जांच में खुली पोल, 25% जमीन भी नपा ने कर दी रिलीज

less than 1 minute read
Google source verification
बगैर विकास कार्य हुए कॉलोनी का कर लिया नगर निगम ने अधिग्रहण

पंचशील नगर में जांच करने पहुंचे तहसीलदार।

धार. कॉलोनियों के मामले में धार नगर पालिका में वर्षों से जमे जिम्मेदारों की तहसीलदार की जांच में सोमवार को पोल खुल गई। नगर पालिका अमले ने बिना जांच किए अधिग्रहित 25 प्रतिशत भूखंड भी रिलीज कर दिए और नगर पालिका ने हैंडओवर भी कर ली।
तहसीलदार भास्कर गाचले सोमवार को पंचशील नगर और सांवरिया नगर पहुंचे। उन्होंने पूरी कॉलोनी का भ्रमण किया। गाचले ने बताया कि कॉलोनी के लिए जो शर्तें विकास की होना चाहिए, वह पूरी नहीं हो पाई थी। इतना ही नहीं वहां मूलभूत सुविधाएं नहीं थी।
उधर आदर्श सडक़ पर विशेष निर्माण तोड़ कार्रवाई पड़ी ठंडी : दो दिन पहले जोरशोर से आदर्श सडक़ किनारे सर्विस रोड बनाने के लिए तोडफोड़ की गई थी। कुछ विशेष दुकानों में तोडफोड़ करने के बाद मुहिम ही बंद कर दी गई है। बताया जाताहै एक जमीन पर किराएदारों का कब्जा था, इसे ध्वस्त कर दिया गया। दो दिन पहले जहां जमीन मालिक किराएदारों से निवेदन कर खाली कराने की बात कर रहा था, उसका काम सरकारी मशीनरी ने कर दिया है। वहीं कई निर्माण तोडऩा अब प्रशासन भूल गया है।
नपा का कमाल बंधक प्लॉट कर दिए रिलीज
तहसीलदार गाचले ने बताया विकास के नाम पर 25 प्रतिशत प्लाट बंधक रखे जाते है। विकास के बाद नगर पालिका नगर पालिका इन प्लाटों को रिलीज कर दिया। गाचले ने बताया कि नगर पालिका ने 2004में 25 प्रतिशत प्लाट रिलीज कर दिए। इसकी भी जांच की जाएगी, कि कैसे बंधक प्लाट बेच दिए। तहसीलदार ने बताया कि पूरी रिपोर्ट बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए एसडीएम को सौंपी जा रही है।