20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये भी गजब जहां कोरोना काल में जान गंवा रहे थे और नपा में बैठे जिम्मेदार दवाई घोटाला कर रहे थे

आरटीआई कार्यकर्ता सावंत ने जानकारी निकाली तो खुली पोल

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

Feb 10, 2023

ये भी गजब जहां कोरोना काल में जान गंवा रहे थे और नपा में बैठे जिम्मेदार दवाई घोटाला कर रहे थे

ये भी गजब जहां कोरोना काल में जान गंवा रहे थे और नपा में बैठे जिम्मेदार दवाई घोटाला कर रहे थे

धार.

कारोना काल में आपदा को नगरपालिका के जिम्मेदारों ने अवसर बना लिया।आरटीआई कार्यकर्ता सुनील सावंत ने सूचना के अधिकार में दस्तावेज निकाले तो खुलासा हुआ कि कर्मचारियों के नकली हस्ताक्षर भी पाए गए।
नगर पालिका परिसर में सावंत ने पत्रकार वार्ता ली। सावंत ने बताया कि कीटनाशक मामले में घोटाला हुआ। जिम्मेदारों ने रजिस्टर में नकली हस्ताक्षर करा लिए। कर्मचारियों ने हस्ताक्षर नहीं करने की बात कही है। उस दौरान सीएमओ विजय शर्मा और स्टोर कीपर पुनीत तिवारी थे। सावंत ने दोनों पर एफआइआर दर्ज कराने की मांग की है।

फिनोलिक पावडर लाखों का खरीदा

सावंत ने बताया कोरोना काल में छिडकाव के लिए केसोलिक फिनोलिक पावडर 10 से 12 टन खरीदना बताया। छिडकने वालोंं से प्राप्ति पर हस्ताक्षर करा लिए गए। इन्हें दवाई का छिडकाव करना था नहीं मिलने से यह सिद्ध हुआ कि नौ से 10 लाख का पावडर कागजों में खरीद लिया।

जलसंसाधरण में भी की गडबडी

जिम्मेदारों ने जलसंधारण के मामले में भी गडबडी की। सूचना के अधिकार में मिले दस्तावेजों के मुताबिक अग्रवाल इंटरप्रायसेस से सन २०१९ में १०० नग 12 एमएम की राड खरीदी। जिस पर स्टोर कर्मचारी नरेंद्र परमार के हस्ताक्षर है। नरेंद्र ने अपने हस्ताक्षर होने से इनकार कर दिया। अमले ने 4-4 लाखरुपए की खरीदी की गई।

ये मेरे कार्यकाल का मामला नहीं है। सावंत के आवेदन पर जांच कराई जाएगी।
निशिकांत शुक्ला, सीएमओ नपा धार


लोक अदालत का आयोजन आज
धार.

नगर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
सचिव सचिन कुमार घोष ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश अवनींद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। घोष ने बताया कि मुख्यालय पर 14 एवं तहसील न्यायालयों में 24 न्यायिक खंडपीठ इस प्रकार कुल 38 पीठों का गठन किया गया है।