18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरियां पकडने में नौगांव थाना फैल

सीसीटीवी फुटेज सौंपने के बाद भी बदमाशों को नहीं कर पा रहे है गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

Sep 10, 2022

चोरियां पकडने में नौगांव थाना फैल

चोरियां पकडने में नौगांव थाना फैल

धार. नौगांव थाना क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही है। बदमाशों को पकडने में नौगांव थाना फैल साबित हो रहा है। चोरी की वारदात के फुटेज देने के बाद भी अमला बदमाशों को नहीं पकड पा रहा है। उधर नौगांव थाने फोरलेन पर बने ढाबों पर भी कई चोरियां हुई है लेकिन बदमाश पकड से दूर है।

केस - 1
शादी से लिफाफा ले जाते दिखे बदमाश

नगर के देवी रोड गार्डन पर एक शादी समारोह से बदमाश रुपए से भरा लिफाफा ले उडे थे। फरियादी दर्शन सिंह चौहान की शादी 19 फरवरी को हुई थी। बदमाश शादी में आए दुल्हे के लिफाफे ही ले उडे थे। फरियादी ने पुलिस को बदमाशों के फुटेज भी उपलब्ध कराए। जिसमें इनके चेहरे साफ नजर आ रहे है। इसके बाद भी नौगांव पुलिस इन्हें नहीं पकड पाई है। अनुमान के मुताबिक लाखों रुपए की चोरी हुई है।

केस - दो

चार घरों को निशाना बनाया

उटावद में रहने वाले आशीष पिता रमेश सांवले के यहां भी चोरी की

घटना ुहुई। बदमाशों ने चार घरों को निशाना बनाया था। चोर नकदी, सोने,चांदी के जेवर ले उडे। पुलिस ने मौका मुआयना किया और भूल गई।

केस - तीन
नौगांव थाने के पास होटलों में चोरी

बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि फोरलेन स्थित नौगांव थाने के पास की होटलों में वारदातों को अंजाम दिया है। बदमाश दो होटलों के शटर तोडकर अंदर से सामान ले गए। जिसकी शिकायत अजय लोधा ,सिध्दार्थ चौहान ने की। ने नौगांव थाने पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

अमले ने कई चोरियां टे्रस की है। जिले में चोरी की वारदातों को पकडने में नौगांव थाना अव्वल है। शादियों में लिफाफा चुराने वाले लोकल अपराधी नहीं होते है। थाने में कोई अपराध पेंडिंग नहीं है। पेंडिंग मामले में प्रयास जारी है।
आनंद तिवारी,टीआइ नौगांव