धामनोद. नगर परिषद् में चुनाव हुए महज 9 माह ही बीते हैं। परिषद् गठन के बाद से ही अध्यक्ष एवं सीएमओ के बीच लगातार खींचतान चली आ रही है। 15 वार्डों में 9 सदस्य कांग्रेस खेमे से चुने गए थे। वहीं अध्यक्ष भी कांग्रेस खेमे से बनी है। सभी कांग्रेस पार्षद ने मिलकर बुधवार को सीएमओ माया मंडलोई के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठ गए। हंगामा खड़ा कर हाय हाय के नारेबाजी करते हुए गेट पर ताला जडऩे की बात करते हुए गेट को बंद करने की कोशिश की।
दरअसल, नगर परिषद् अध्यक्ष सीमा पाटीदार द्वारा परिषद् में हो रही अनियमितताओं, बिल पास नहीं होना, स्ट्रीट लाइटें एवं अन्य मुद्दों को लेकर सीएमओ के खिलाफ मंगलवार को धार कलेक्टर एवं आयुक्त को आवेदन देकर जांच की मांग की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जांच के लिए अपर कलेक्टर विशाल धाकड़, मनावर एसडीएम राहुल गुप्ता, धरमपुरी तहसीलदार कुणाल अवासिया एवं नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल को जांच के लिए भेजा। इधर बुधवार को अधिकारियों द्वारा हंगामें को देखते हुए पहले से ही पुलिस बल को मुस्तैद कर दिया था। इसमें धामनोद थाना प्रभारी समीर पाटीदार एवं महिला अधिकारी एवं पुलिस बल वहां तैनात किया हुआ था। इसी दौरान जांच के बीच ही कांग्रेस परिषद् द्वारा जोरदार हंगामा कर दिया एवं नगर परिषद् पर ताला लगाने की बात कहकर परिषद् के गेट को बंद करने लगे। इसके बाद आए अधिकारी खड़े होकर बाहर आए और गेट को खोल लोगों को शांत कराया।
बिल पास नहीं होने से विकास रुक रहा
मामले में कांग्रेस पार्षदों ने एक मत होकर बताया कि वार्डों में हो रहे कामों के बिल सीएमओ द्वारा पास नहीं किए जा रहे हैं। पानी की मोटरों के जलने, निर्माण कार्यों के बिल, मुरुम डालने के बिल, नगर में लाईटें नहीं दी जा रही हैं। आरटीआई के तहत जानकारियां नहीं दी जा रही है। साथ ही अध्यक्ष पाटीदार ने बताया कि एक माह में महज दो लाख का डीजल में काम हो जाता है, मेडम द्वारा डीजल के चार चार लाख के बिल पास की जा रहे हैं। सीएमओ ने ऐसे कई काम हैं। जिनके बिल पास नहीं किए गए।
कागज मांगें हैं
&जांच के दौरान नगर परिषद् अध्यक्ष सीमा पाटीदार से चर्चा कर रहे थे। अध्यक्ष के पति विष्णु पाटीदार द्वारा दखल दिया जा रहा था। पार्षद से भी हमने कहा है कि कागज मांगे, जहां भी भ्रष्टाचार हुआ है, उसकी जांच कर रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जाएगी।
विशाल धाकड़, अपर कलेक्टर एवं एसडीएम मनावर
आरोप झूठे
&मेरे खिलाफ अध्यक्ष प्रतिनिधि विष्णु पाटीदार एवं उनके भतीजे नीरज पाटीदार द्वारा झूठे आरोप लगाकर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। नगर के जितने भी कार्य है मेरे द्वारा सुचारु रुप से चलाए जा रहे हैं। हाल ही में ठेकेदार नीरज पाटीदार का दस लाख का बिल मैंने पास किया है। इनके द्वारा कई झूठे बिल लगाए जा रहे हैं।
माया मंडलोई, सीएमओ, धामनोद नगरपालिका