
गड्ढे के पानी में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत, घर से कहकर निकले थे ये आखिरी बात
मध्य प्रदेश के धार जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बता दें कि, यहां पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, घटना जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर गुणावद गांव की है। वहीं, सूचना मिलने पर जबतक पुलिस मौके पर पहुंची तबतक बच्चों के परिजन दोनों को लेकर अस्पताल पहुंच गए, लेकिन डॉक्टरों ने यहां दोनों की मौत की पुष्टि कर दी। फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गुणावद में निर्माणाधीन वेयरहाउस के पास एक गड्ढा खोदा गया है। इसमें पानी भरा हुआ है। मंगलवार की शाम हर्षित उम्र 10 साल और विराट उम्र 10 साल घर से खेलने की बात कहकर घर निकले थे। इस बीच दोनों वेयरहाउस के पास जा पहुंचे। संभावना जताई जा रही है कि दोनों ही बालक नहाने के लिए गड्ढे में कूदे, लेकिन गहराई ज्यादा होने की वजह से डूब गए।
बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपे गए
जब परिजनों को बच्चों के डूबने की जानकारी मिली तो उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। रात होने की वजह से पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएम रूम में रखवा दिया गया था, जिन्हें आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।
Published on:
29 Mar 2023 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
