26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गड्ढे के पानी में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत, घर से कहकर निकले थे ये आखिरी बात

हर्षित और विराट दोनो ही 10-10 साल के थे और घर से खेलने की बात कहकर निकले थे।

2 min read
Google source verification
News

गड्ढे के पानी में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत, घर से कहकर निकले थे ये आखिरी बात

मध्य प्रदेश के धार जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बता दें कि, यहां पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, घटना जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर गुणावद गांव की है। वहीं, सूचना मिलने पर जबतक पुलिस मौके पर पहुंची तबतक बच्चों के परिजन दोनों को लेकर अस्पताल पहुंच गए, लेकिन डॉक्टरों ने यहां दोनों की मौत की पुष्टि कर दी। फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, गुणावद में निर्माणाधीन वेयरहाउस के पास एक गड्ढा खोदा गया है। इसमें पानी भरा हुआ है। मंगलवार की शाम हर्षित उम्र 10 साल और विराट उम्र 10 साल घर से खेलने की बात कहकर घर निकले थे। इस बीच दोनों वेयरहाउस के पास जा पहुंचे। संभावना जताई जा रही है कि दोनों ही बालक नहाने के लिए गड्ढे में कूदे, लेकिन गहराई ज्यादा होने की वजह से डूब गए।

यह भी पढ़ें- प्यार पड़ा जान पर भारी : प्रेमिका के घर वाले किडनेप कर ले गए, बेरहमी से पीटकर सुनसान जगह छोड़ आए


बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपे गए

जब परिजनों को बच्चों के डूबने की जानकारी मिली तो उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। रात होने की वजह से पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएम रूम में रखवा दिया गया था, जिन्हें आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें- 'अग्निवीर' परीक्षा में शामिल होने चला था घर से, UP में फर्जी मुठभेड़ में लगी गोली, इलाज के दौरान मौत