16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तालाब बनाकर भूला विभाग उपेक्षा के चलते पाल और वेस्ट वियर हुआ क्षतिग्रस्त

जल संसाधन विभाग की लापरवाही

2 min read
Google source verification
तालाब बनाकर भूला विभाग उपेक्षा के चलते पाल और वेस्ट वियर हुआ क्षतिग्रस्त

मरम्मत के अभाव में तालाब की क्षतिग्रस्त पाल और उस पर पेड़ पौधे।

असलम खान

रिंगनोद. यहां की ग्राम पंचायत के मजरा मालपुरिया स्थित तालाब जल संसाधन विभाग की लापरवाही के चलते उपेक्षा का शिकार हो गया है । विभाग की अनदेखी से इस तालाब की पाल भी क्षतिग्रस्त हो गई है । साथ ही तालाब की पाल की पत्थरों की पीचिंग और वेस्ट वियर भी बदहाल स्थिति में है। टांडा और सरदारपुर वन क्षेत्र घाट के समीप स्थित यह तालाब निर्माण के बाद से ही भीषण गर्मी में भी पानी से भरा रहता है जिससे मवेशियों सहित जंगली जीव जंतुओं की भी प्यास बुझा रहा है । साथ ही आदिवासी ग्रामीणों को मछली पालन के जरिए रोजगार उपलब्ध भी करा रहा है। अधिकारियों की उदासीनता के चलते कई वर्षो से इस तालाब की मरम्मत नहीं कराई गई है। इसलिए कटाव आदि से इसकी पानी संग्रह की क्षमता कम होती जा रही है। इस बड़े तालाब की मरम्मत को लेकर सरदारपुर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

तलाब हो गया बदहाल

तालाब निर्माण के बाद से ही सिंचाई विभाग द्वारा इस तालाब की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया विभाग की अनदेखी के चलते तालाब की पाल और वेस्ट वियर क्षतिग्रस्त हो गया है व इस पर पेड़, पौधे, झाडिय़ां उग गए है। यदि मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया तो पानी संग्रह होना भी कम हो जाएगा और यह सूख जाएगा।

नानसिंग सिंगार ग्रामीण लिंमड़ीपाड़ा।

मवेशी और जंगली जीव जंतुओं की बुझा रहा प्यास

कई सालों से मालपुरिया स्थित एक मात्र तालाब मवेशियों और जंगली जीव जंतुओं की भीषण गर्मी में प्यास बुझा रहा है। तालाब निर्माण के बाद ना तो नहर बनाई गई साथ ही इसकी मरम्मत की ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

कुंवर सिंह ग्रामीण मालपुरिया।

हमारे विभाग ने जरूर बनाया है लेकिन अब इसकी जवाबदारी ग्राम पंचायत की है वही मरम्मत करवाएं।

अशोक गर्ग एसडीओ जल संसाधन विभाग सरदारपुर।

ग्राम पंचायत गहरीकरण करवा सकती है इतने बड़े तालाब की मरम्मत का कार्य निर्माणाधीन एजेंसी जल संसाधन विभाग ही करवा सकता है।

शैलेंद्रकुमार शर्मा सीईओ जनपद पंचायत सरदारपुर।