
VIDEO स्टेयरिंग की राड निकलने से यात्री बस पलटी
सरदारपुर . इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर दत्तीगांव में स्थित मिडवे रिसोर्ट के समीप गुजरात से उत्तर प्रदेश की ओर जा रही बस के स्टेयरिंग की राड निकलने से पलटी खा गई। दुर्घटना में यात्री बस में बैठे 10 से अधिक यात्री घायल हो गए। बस संचालक धीरू ठाकुर ने बताया अहमदाबाद से कानपुर जा रही यात्री बस क्रमांक यूपी 75 एटी 4764 के स्टेयरिंग की राड निकलने से यह हादसा हुआ है। राजगढ़ थाना पुलिस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर उपचार के लिए भिजवाया गया।
नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी बन वृद्ध को ठगा
सिविल चौकी के पीछे हुआ घटनाक्रम
धार.
सिविल लाईन चौकी के पीछे सिल्वर हिल कालोनी में वृद्ध को नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी बन ठग लिया। वृद्ध ने नौगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सिल्वर कालोनी में रहने वाले महेश अग्रवाल घर जारहे थे। इसी बीच दो बदमाशों ने उन्हें रोककर अपना परिचय क्राइम ब्रांच अधिकारी होने का परिचय दिया। बदमाशों ने भरोसा दिलाने के लिए नकली आई कार्ड भी बताया। बदमाशों ने कहा ड्रग्स को लेकर सर्चिंग की जा रही है। वृद्ध से सहयोग की बात करते हुए 10 हजार रुपए, अंगूठी और पर्स रुपए में रख दिया। बाद में बातों में उलझाकर ठग भाग गए।
ट्रक का हुआ स्टेरिंग फेल
उमरबन .
मुख्यालय से आ रहा आईशर क्रमांक यूपी 17 टी 3995 रविवार दोपहर के समय टू लाइन सीसी रोड उमरबन मनावर ग्राम पंचायत धनोरा के नजदीक स्टेरिंग फेल होने के कारण पलटी खा गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उसमें शादी समारोह के लिए जाने वाले टेंट का सामना कुर्सी भरी हुई थी किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई आईशर की स्पीड कम होने के किसी भी प्रकार की बड़ी सड़क दुर्घटना नहीं हुई और आईशर रोड के किनारे पलटी खा गया।
Published on:
26 Mar 2023 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
