13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सभी में हो धर्म से बढ़कर राष्ट्रप्रेम की भावना

श्रीराम कथा के समापन पर सांसद ठाकुर भी पहुंची कथा श्रवण करने

2 min read
Google source verification

धार

image

Arjun Richhariya

Dec 05, 2017

mp savitri thakur

अमझेरा. हम सभी में धर्म से भी बढ़कर राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होना चाहिए, क्योंकि देशभक्ति ही सर्वोपरी है। राष्ट्र रहेगा तो धर्म भी रहेगा। उन्होंने अपनी कथा के दौरान बताया कि अमझेरा के अमर शहीद राजा बख्तावरसिंहजी का महल आज पूरी तरह से खंडहर हो चुका है और जो शेष बचा हुआ महल का हिस्सा है वह भी पूरी तरह जर्जर हो चुका, जिसके संरक्षण की महती आवश्यता है। क्योंकि जिन वीरों ने इस देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों हो आहूत कर दिया ऐसे अमर शहीदों के इस्मारकों का बचा कर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। ये बातें कथा के समापन अवसर पर क्षेत्र की सांसद सावित्री ठाकुर ने कही।
उनका हरदमलाला हनुमान मंदिर समिति के द्वारा स्वागत ओैर सम्मान किया गया। कथा के दौरान प्रभातफेरी निकालने वाले वरिष्ठ मन्नालाल शर्मा, मुरलीधर खंडेलवाल, राजेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश खंडेलवाल, गोपाल पारीक, गोविंद कुशवाह एवं सैनिक परिवार के भुरीबाई बारोड़, दुर्गाबाई ठाकुर, प्रभाकरराव का एवं रुक्मिणि-श्रीकृष्ण गोशाला के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश कुशवाह, नारायण पटेल का स्वागत एवं सम्मान समिति के द्वारा संतश्री के हाथों से कराया गया। शनिवार को गवली समाज के द्वारा आरती एवं प्रसादी का वितरण किया गया। वहीं रविवार को पवनपुत्र सुंदरकांड मंडल एवं मूलचंद चारण के द्वारा प्रसादी का वितरण किया गया। संचालन भगवानदास खंडेलवाल ने किया। आभार हरदमलाला हनुमान मंदिर समिति के द्वारा व्यक्त किया गया।
जागीरदार सेवा समिति ने बेंट संस्थान कर्मचारियों को प्रदान की राशि
धरमपुरी. जागीरदार सेवा समिति द्वारा पूर्णिमा पर्व पर रविवार को महाआरती आयोजित की गई। रविवार शाम 6 .30 बजे नर्मदा नदी किनारे स्थानीय पेढ़ी घाट पर मां नर्मदा की महाआरती संपन्न हुई। इस दौरान नर्मदा का अभिषेक एवं पूजा अर्चना के बाद नर्मदा अष्टक हुआ। मां नर्मदा की महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर पेढ़ी घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
नर्मदा नदी की दो धाराओं के मध्य स्थित बेंट टापू पर भगवान बिल्वामृतेश्वर महादेव का अतिप्राचीन मंदिर स्थित है। भगवान श्रीबिल्वामृतेश्वर महादेव मंदिर संस्थान के पास सैकड़ों बीघा जमीन और करोड़ों रुपए होने के बाद भी संस्थान के कर्मचारियों को नाममात्र का वेतन दिया जा रहा था। कम वेतन में कर्मचारियों के लिए अपने परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल था।
इसके चलते बेंट संस्थान के कर्मचारी नौकरी छोड़ रहे थे। इस कारण बेंट संस्थान की व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। उक्त समस्या को देखते हुए गत दो माह पूर्व नगर की श्रीजागीरदार सेवा समिति ने अपनी तरफ से बेंट संस्थान के कर्मचारियों को प्रतिमाह 1 हजार रुपए की राशि प्रदान करने का निर्णय लिया था। समिति के रवि गोयल ने बताया कि जागीरदार सेवा समिति ने अपने निर्णय पर अमल करते हुए रविवार को पेढ़ी घाट पर आयोजित मां नर्मदा की महाआरती कार्यक्रम में बेंट संस्थान के कर्मचारियों को 1 हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से गत 2 माह की 2 हजार रुपए की राशि प्रदान की।