धार

आगे बढ़ा PM मोदी का धार दौरा, अब 27 अप्रैल नहीं बल्कि इस दिन आएंगे, जानें तैयारी

पीएम मोदी अब 27 अप्रैल को नहीं, बल्कि मई के पहले हफ्ते में धार दौरे पर आएंगे। इस संबंध में एक बार फिर नए सिरे से तैयारियां शुरु कर दी गई हैं।

less than 1 minute read
Apr 25, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजधानी भोपाल के बाद धार जिले के दौरे की तारीख आगे बढ़ गई है। पीएम मोदी अब 27 अप्रैल को नहीं, बल्कि मई के पहले हफ्ते में धार दौरे पर आएंगे। इस संबंध में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने ये जानकारी दी है।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचार को गति देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को धार के पीजी कॉलेज ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे। इसकी तैयारियों का जायजा लेने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा बुधवार को धार पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद एवं सभा प्रभारी डॉ. सुनेर सिंह सोलंकी, संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी भी मौजूद थे।

MP पर PM का खास फोकस

कमिश्नर और आईजी द्वारा सुरक्षा को लेकर बताए गए बिंदुओं पर काम भी शुरू कर दिया गया है। बता दें कि अभी पीएम मोदी एमपी में लगातार चुनावी प्रचार कर रहे हैं। पीएम ने आज राजधानी भोपाल में भी मेगा रोड शो किया। वहीं सागर और हरदा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

Updated on:
25 Apr 2024 11:51 am
Published on:
25 Apr 2024 07:45 am
Also Read
View All

अगली खबर