
नोटों की गड्डी और सोने-चांदी के जेवरों का लगा ढेर
धार. पुलिस द्वारा जमानत पर चले रहे एक आरोपी को हिरासत में लेकर जब कड़ी पूछताछ की तो उसने एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए अपने दो साथियों का नाम भी बताया, पुलिस ने जब आरोपी के यहां से चोरी का माल बरामद किया तो नोटों की गड्डी के साथ ही सोने-चांदी के जेवरों का ढेर लग गया। पुलिस अब मुख्य आरोपी के साथियों की तलाश में हैं।
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा चोरी, नकबजनी में शामिल गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपियों की शीघ्र पतारसी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्रसिंह धुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक डीपीओ सायबर शाखा निलेश्वरी डावर, सायबर क्राईम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा व थाना प्रभारी नौगांव भागचंद्र तंवर को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर कार्रवाई के लिए लगाया गया था।
सायबर क्राईम टीम द्वारा नासु पिता स्व. नवलसिंह मछार जाति भील (33) साल निवासी ग्राम बड़वी स्कूल फलिया थाना टांडा जिला धार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और संदेह के आधार पर जब पूछताछ की तो उसने तीन साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया और बड़ी चोरी का खुलासा किया।
पुलिस टीम द्वारा थाना नौगांव के अपराध क्रमांक 52/23 धारा 457, 380 भादवि में नासु से पूछताछ करते ना-नकुर करने लगा। टीम द्वारा हिकमत-अमली से पूछताछ करते उसने 03 दिन पहले अपने 02 अन्य साथियों सुरेश पिता रूपसिंह भील व रिछू पिता ज्ञानसिंह भील निवासीगण गरडावद के साथ थाना नौगांव क्षेत्रांतर्गत श्रीजीधाम कालोनी से सूने मकान का ताला तोडकर चोरी की वारदात करना कबूल किया तथा चोरी में मिले कुल 1,50,000 रुपए नकदी आपस में बांटना कबुल किया। टीम द्वारा आरोपी नासु की निशानदेही से उसके घर से 01 सोने का हार, 02 चेन पेंडल, 02 हाथ की चुडिया, 01 जोडी झुमके, 01 जोडी कान की बाली, 01 जोडी चांदी की पायल आदि कुल 10 तोला के आभूषण व नगदी 54,600/- रू. कुल मश्रुका कीमत 6,54,600 रुपए का जप्त किया।
पकड़े गए आरोपी नासू का अपराधिक रिकार्ड थाना टांडा, थाना बाग, थाना कुक्षी व थाना नौगांव पर चेक करते करीब 20 चोरी/नकबजनी, लूट व मारपीट के अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया। प्रकरण में शेष 02 आरोपियों सुरेश पिता रूपसिंह भील व रिछू पिता ज्ञानसिंह भील निवासीगण गरडावद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा उनके घरो पर दबिश दी गई, परंतु आरोपी फरार हो गए, जिनके गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
Published on:
11 Feb 2023 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
