20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO पर्यटन नगरी में राम जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू

-राम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमानजी का विशेष श्रृंगार किया गया

2 min read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

Mar 22, 2023

VIDEO पर्यटन नगरी में राम जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू

VIDEO पर्यटन नगरी में राम जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू

मांडू.

पर्यटन नगरी मांडू में राम जन्मोत्सव की शुरुआत हो गई है। विश्व के एकमात्र चतुर्भुज भगवान श्रीराम का जलाभिषेक एवं विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटियों से किया गया। इसके पश्चात राम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमानजी का विशेष श्रृंगार कर पट भक्तों के दर्शन के लिए खोले गए। मंदिर प्रांगण आकर्षित लाइटिंग से जगमगा रहा है। पुष्प और माला उसे विशेष श्रृंगार भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। गौरतलब है कि 22 मार्च से नवरात्रि का शुभारंभ हो चुका है और इधर ट्रस्ट संस्थान नव दीनी राम जन्म उत्सव की तैयारी में लग चुका है। 22 मार्च से शतचंडी महायज्ञ से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। 30 मार्च को शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी और इसी दिन भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव मनाया जाएगा। महाआरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।

निकलेंगी पालकी

मांडू के राजा राम 30 मार्च को रामनवमी के दिन नगर में अपने भक्तों का हाल जानने के लिए निकलेंगे। पालकी में सवार राम दरबार का जगह-जगह पुष्पों से स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न अखाड़ा दल हैरतअंगेज प्रस्तुतियां पेश करेंगे। भजन मंडली विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। मंदिर परिसर में प्रतिदिन भजन संध्या का आयोजन संस्थान द्वारा किया जा रहा है। प्रसिद्ध भजन गायक शिवम मालवीय की सुमधुर भजनों की प्रस्तुति 28 मार्च को दी जाएगी। इसके साथ ही रामायण मंडल और अन्य भजन मंडल आपने प्रस्तुत देगा।

तैयारियां पूरी की

राम जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिर परिसर सजकर तैयार है। राम जी का नगर भ्रमण, शतचंडी महायज्ञ, महाआरती और महा प्रसादी भंडारे के साथ 9 दिन तक रामजी का जन्म उत्सव मनाया जाएगा।
- महामंडलेश्वर नरसिंह दास महाराज, ट्रस्ट संस्थान श्री राम मंदिर मांडू

नववर्ष पर गो पूजन किया
कुक्षी.
नवसंवत्सर 2080 का शुभारंभ नगर के हिंदू समाजजनों द्वारा लक्ष्मी गोशाल में गो पूजन कर किया गया। इस अवसर बड़ी संख्या में गो भक्तों ने गोमाता की पूजा अर्चना कर आरती उतारी और गोमाता को गोग्रास खिलाया। कॉटन एसोसिएशन के व्यापारियों ने गोग्रास की दान राशि लक्ष्मी गोशाला के अध्यक्ष प्रह्लाद माहेश्वरी को भेंट की गई। कॉटन एसोसिएशन ने 41 हजार रुपए की दान राशि भेंट की गई। इस अवसर पर कॉटन एसोसिएशन के महेंद्र गुप्ता, जितेंद्र सोनी, राजेंद्र पाटीदार, यतिंद्र डूंगरवाल, दिनेश पाटीदार, विश्वेंद्र डूंगरवाल, दिनेश, लोकेश चौहान, विनोद माली आदि उपस्थित थे।

गुड़ी पड़वा पर प्रसाद का किया वितरण
घाटाबिल्लोद.
नगर में नरेंद्र मोदी विकास मिशन ने गुड़ी पड़वा पर्व मनाया गया। इस दौरान प्रसाद का वितरण भी किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी घनश्याम जाजू, जिला उपाध्यक्ष सतीश चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

घरों पर भगवा पताका लगाई
गंधवानी.

गुड़ी पड़वा पर कई जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्राम वासली में संघ की शाखा लगाई गई। इसमें संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे और भगवा पताका लगाई गई। बजरंग दल ने हिंदू परिवारों के घर पर भगवा पताका लगाई गई। नवरात्रि शुरू होने पर बड़ी संख्या में लोग माता मंदिर पर दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। साथ ही लोगों ने नववर्ष की शुभकामनाएं दी।