
आचार संहिता में रुके प्रोजेक्ट अब पकडेंग़े गति, नववर्ष में मिलेगी सौगात हटवाड़ा में शॉपिंग
धार. विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लागू होने से शहर का विकास रुक गया था। मंगलवार को यह पाबंदी हट गई। इसके बाद नए निर्माण कार्य शुरू होंगे। इसी के साथ शहर के बड़े प्रोजेक्ट गति पकड़ेंगे। इनमें हटवाड़ा क्षेत्र में नवीन कॉम्प्लेक्स सहित मांडू-नागदा रोड पर सेंट्रल लाइटिंग और अमृत-२.० प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने की आस जागी है।
नगर पालिका द्वारा इन प्रोजेक्ट के प्रस्ताव तैयार किए थे। जिनमें कुछ को शासन स्तर से मंजूरी भी मिल चुकी है। बजट स्वीकृत होने के बाद अंतिम दौर में की टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी। चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने से प्रक्रिया अटक गई थी। नपा अधिकारियों की मानें तो अब आचार संहिता भी हट चुकी है। ऐसे में नए निर्माण कार्यों का रास्ता साफ हो गया है। शहरी क्षेत्र में निर्माण कार्यों के लिए जो टेंडर हो चुके हैं। वही कार्य नए साल यानी जनवरी २०२४ में आरंभ होने की उम्मीद है। इससे शहरवासियों को नई सौगात के साथ सुविधाएं मिलेगी। ३ करोड़ रुपए की लगात से बनेगा शॉङ्क्षपग कॉम्प्लेक्स शहर के बीच हटवाड़ा में नपा द्वारा व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाना है। जिसका नक्शा सहित डिजाइन आदि तैयार हो चुकी है। जी प्लस वन कैटेगरी में बनने वाले कॉम्प्लेक्स में 88 दुकानों का निर्माण किया जाएगा। जमीन तल पर 60 और प्रथम मंजिल पर 28 दुकानें बनेंगी। करीब तीन करोड़ (2.99 करोड़) की राशि खर्च होगी। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से व्यापारियों को रोजगार के साथ स्थाई दुकानें मिलेगी। साथ ही चौराहे पर पार्किंग की समस्या खत्म होगी।
अभी ये आ रही परेशानी:- गांधी पार्क के आसपास गुमटियां होने से सड़क किनारे ही बेतरतीब ढंग से दिनभर में ट्रैफिक जाम होता है। मांडू-नागदा रोड पर सेंट्रल लाइटिंग शहर के प्रमुख सड़क में मांडू-नागदा रोड शामिल है। इस रोड पर फोरलेन रोड बनाई गई है। लेकिन सेंट्रल लाइटिंग नहीं लगी है। इस वजह से रात्रि में सड़क पर अंधेरा छा जाता है। नपा द्वारा इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन ओवरब्रिज से घोड़ा चौपाटी तक करीब ढाई दो किमी और घोड़ा चौपाटी से मांडू नाका तथा इंदौर नाके से जैतपुरा के बीच सेंट्रल लाइङ्क्षटग लगाने की कार्ययोजना बनाई है। इसमें 355 खंभों पर एलईडी, हाईमास्ट लगाए जाएंगे। जिससे सड़कें रात्रि में रोशन होंगी। प्रोजेक्ट पर करीब एक करोड़ 71 लाख की राशि खर्च होगी।
ये आ रही परेशानी:- मुख्य सड़क पर दिनभर में हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। रात्रि में अंधेरा होने से हादसों का डर रहता है।
केस तीन : अमृत-०२ प्रोजेक्ट में मिलेगा पानी
शहर के प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाने के लिए नपा द्वारा अमृत-२.० प्रोजेक्ट का खाका तैयार किया है। इसके तहत ४१ करोड़ की राशि खर्च होना है। २८ किमी में अंडर ग्राउंड पाइप लाइन बिछाने के साथ छह स्थानों पर पानी की टंकी का निर्माण कर पेयजल आपूर्ति की योजना है। फिलहाल शहर के ३० वार्डों में दस हजार से अधिक वैध नल कनेक्शन है।
ये आ रही परेशानी:- शहर की दूरदराज कॉलोनी व बस्तियों में पानी की समस्या है। जहां तक पानी की पहुंच नहीं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Published on:
06 Dec 2023 12:03 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
