16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंजना बघेल ने वापस लिया नामांकन फॉर्म, धार में बागियों ने ठोकी ताल

विधानसभा का रण... नाम वापसी के साथ जिले की सात विधानसभा की तस्वीर साफ, ४५ प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे, अब दो-दो हाथ करने की तैयारी

2 min read
Google source verification

धार

image

rishi jaiswal

Nov 03, 2023

रंजना बघेल ने वापस लिया नामांकन फॉर्म, धार में बागियों ने ठोकी ताल

रंजना बघेल ने वापस लिया नामांकन फॉर्म, धार में बागियों ने ठोकी ताल

धार. जिले में विधानसभा चुनाव अब रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। गुरुवार को नाम वापसी के साथ ही चुनाव का परि²श्य साफ हो गया। सुबह से दोनों ही बड़े दलों द्वारा नाराज नेताओं को मनाने के प्रयास किए। मनावर में भाजपा संगठन की समझाइश पर पूर्व मंत्री रंजना बघेल मान गई और उन्होंने दोपहर में रिर्टङ्क्षनग अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन फॉर्म वापस ले लिया। वहीं धार में भारी कसकम रही। यहां भाजपा व कांग्रेस से बागी मैदान में डटे हैं।

बदनावर, गंधवानी, कुक्षी, मनावर और धमरपुरी में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। हालांकि इन सीटों पर पर भी निर्दलीय, आप, बसपा और जयस के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इन सीटों पर विरोध की स्थिति नहीं है। उधर, निर्धारित समय अवधि में नाम वापसी के पश्चात प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। शुक्रवार से चुनावी रण में प्रत्याशी दो-दो हाथ करते नजर आएंगे। नाम वापसी के बाद जिले में ४५ अभ्यर्थी रह गए हैं। इनमें सर्वाधिक १२ प्रत्याशी धार सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
मनावर सीट भाजपा प्रत्याशी को मिला रंजना का साथ
कल तक पार्टी गाइडलाइन से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लडऩे की बात करने वाली रंजना बघेल गुरुवार को मान गई। उन्होंने नामांकन फॉर्म वापस लिया और वह भाजपा प्रत्याशी के साथ खड़ी नजर आई। वहीं कांग्रेस से निर्दलीय फॉर्म जमा करने वाले राधेश्याम मुवेल ने फॉर्म वापस ले लिया। इस तरह मनावर में दोनों ही पार्टी अपने नाराज नेताओं को मनाने में सफल रही। बहरहाल, दोनों सीटों पर भिरतघात का खतरा अब भी मंडरा रहा है।
बदनावर सीट चेहरे पुराने, पार्टियां बदली
बदनावर में भाजपा और कांग्रेस के अलावा अन्य निर्दलीय मैदान में है। हालांकि मुख्य मुकाबला दोनों ही पार्टियोंं के बीच है। पिछले चुनाव में एक-दूसरे के सामने लडऩे वाले चेहरे पुराने है और पार्टियां बदल गई है। रावर्धनङ्क्षसह दत्तीगांव जो पिछले चुनाव में कांग्रेस से लड़े थे, वह इस बार बीजेपी के उम्मीदवार है। वहीं उनका सामना भंवरङ्क्षसह शेखावत से है, जो पिछले चुनाव में भाजपा के लिए खड़े हुए थे।
धार सीट-चतुष्कोणीय मुकाबला
भाजपा-कांग्रेस की राह हुई मुश्किल, बागी बिगाड़ेंगे गणित
धार सीट पर भाजपा व भाजपा प्रत्याशी के साथ ही दोनों ही पार्टी से बागी नेता निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इसके चलते यहां अब दोनों ही दलों की राह मुश्किल हो गई है। ऐसी स्थिति जीत के लिए राजनीति दलों को पहले से ज्यादा मेहनत करना पड़ेगी। चुनाव हाइप्रोफाइल स्थिति में पहुंच गया और प्रदेशभर के लोगों की नजरें धार के मौजूदा हालातों पर टिकी हुई। उल्लेखनीय है कि धार में बीजेपी से नीना वर्मा और कांग्रेस से प्रभा गौतम उम्मीदार है। बीजेपी से बागी राजीव यादव और कांग्रेस से कुलदीप बुंदेला भी मैदान में डटे हैं। ऐसी स्थिति में यहां दोनों ही दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। बागी गणित बिगाड़ेंगे।
चार सीटों पर आमने-सामने टक्कर
कुक्षी, गंधवानी, सरदापुर और धरमपुरी विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आमने-सामने की टक्कर है। इन सीटों पर अन्य प्रत्याशी भी मैदान में है। ङ्क्षकतु उनमें कोई बड़ा नाम नहीं है। कयास तो यह है कि निर्दलीय अथवा अन्य दल के प्रत्याशी वोट कांटने का काम करेंगे। जबकि टक्कर बीजेपी और कांग्रेस में है।