
बडऩगर रोड पर युवती की मौत परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
बदनावर.
शनिवार रात करीब 10 बजे यहां बड़ी चौपाटी से कुछ दूर बडऩगर रोड पर एक युवती का शव मिला। बताया जा रहा है कि लड़की की मौत पोल्ट्री फार्म के पास निर्माणाधीन फोरलेन की साइड में हादसे में हुई है।
सूचना मिलने पर युवती का शव 108 एंबुलेंस से सिविल हास्पिटल लाया गया। जहां परीक्षण कर डाक्टर उसे मृत घोषित कर दिया। पूछताछ में पता चला कि उसकी मौत काफी देर पहले हो चुकी थी। युवती की पहचान रितु सिन्हा निवासी बड़ी चौपाटी बदनावर के रूप में हुई है।
अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया
अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया। कुछ देर बाद डॉक्टरों की पैनल से पीएम करवाया जाएगा। युवती की मौत को लेकर रात से ही कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। उसके गले और आंख के ऊपर चोंट के निशान हैं। एक हाथ टूटा है। मामला संदिग्ध होने से परिवार में भी रोष है। सुबह परिवार व समाज के लोगों ने अस्पताल में जमा होकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।
जांच के लिए इंदौर से टीम बुलाई
टीआई विश्वदीपसिंह परिहार व अन्य पुलिसकर्मी रात ही घटना स्थल पर पहुंचे। बारीकी से मौका मुआयना किया। लड़की यहां एक अन्य युवक के साथ रहती थी। टीआई विश्वदीप सिंह परिहार ने बताया कि इंदौर से एफएसएल टीम को बुलाया जा रहा है। पैनल के माध्यम से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जिसकी वीडियोग्राफी भी करवा रहे हैं। अभी हत्या है या हादसा यह नहीं कहा जा सकता। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
Published on:
26 Mar 2023 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
