
VIDEO गरीब ब्राह्मण विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की जाए
धार. गरीब ब्राह्मण विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने का आंदोलन पूरे प्रदेश में सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा चलाया जा रहा है। इस क्रम में विधायक नीना विक्रम वर्मा एवं कांग्रेस के प्रदेश सचिव कुलदीप बुंदेला को उनके निवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन पंडित प्रवीण शर्मा ने किया।
गरीबों को मिले छात्रवृत्त्ति
विधायक वर्मा से ज्ञापन में यह मांग कि गई की गरीब ब्राह्मण विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा जल्द ही मुख्यमंत्री से कराई जाए।
कांग्रेस के प्रतिनिधि बुंदेला से यह मांग की गई कि आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में गरीब ब्राह्मण विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की मांग को चुनावी घोषणा पत्र में घोषित किया जाए।
रैली निकाली
ज्ञापन के लिए समाजजन स्थानीय मोहन टॉकीज से वाहन रैली के रूप में सर्वप्रथम विधायक के निवास पर गए। इसके बाद बुंदेला के निवास पर पहुंचे सैकड़ों की संख्या में भगवान परशुराम जी के नारे लगाते हुए वाहन रैली के रूप में ज्ञापन दिया। इस अवसर पर जिला संयोजक अशोक शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष गोटू शुक्ला, ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, ममता जोशी, विजेता त्रिवेदी, मीना दुबे, विनीता जोशी सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे।
धर्म की जड़ पाताल में और अधर्म की जड़ अस्पताल में
धार. मनुष्य जीवन की सार्थकता परोपकार में ही है । जो अपने लिए जीता है , उसका जीवन , जीवन नहीं होता । जीवन तो ओरों के लिए होना चाहिए । यही सच्चा धर्म है । धर्म की जड़ पाताल में तथा अधर्म की जड़ अस्पताल में होती है । जीवन में पुण्य जब संचित हो जाते हैं तब परिवार में ध्र्रुव तथा प्रह्लाद जैसी उत्तम संतानों का अवतरण होता है । यह बात श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिवस पर व्यास पीठ से हरिकृष्ण मुखिया ने व्यक्त किए । मुखिया ने बताया कि सत्संग हरिकृपा से मिलता है । सत्संग एवं संतों का सानिध्य पाने से ही परमात्मा की प्राप्ति होती है । जहां प्रभु का भजन होता है । वहां भक्त की मदद के लिए परमात्मा स्वयं उपस्थित रहते हैं । सच्चे मन से प्रह्लाद ने परमात्मा की स्तुति की तो भगवान को नृसिंह के रूप थम्बे में से प्रकट होना पड़ा । आरंभ में मनोरथी परिवार की ओर से सुभाष जोशी , डॉ. अशोक शर्मा , गोरधन तिवारी , सतीश मेहता तथा विनोद सुगंधी ने व्यास पीठ का पूजन किया । जानकारी विनीत जोशी ने दी ।
Published on:
25 Jun 2023 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
