
vilap karte parijan
धार . पहले ही करंट लगने से पति मेहरबानसिंह पटेल को खो चुकी महिला ने शुक्रवार को हादसे में बेटे कन्हैया को भी खो दिया। स्कूली मैजिक की दुर्घटना में मौत के आगोश में चले गए १०वीं के छात्र कन्हैया के कारण दो दिन से उसके गांव करंजवा में मातम छाया हुआ है। इधर पति और बेटे को खो
चुकी मां सरजूबाई के पास अब काका-बाबा का ही सहारा है, जो एक बड़ा परिवार है।
अगले साल थी शादी
कन्हैया के परिजन के मुताबिक दो साल पहले ही कन्हैया की लबरावदा गांव के प्रतिष्ठित परिवार की बेटी से सगाई हो गई थी। परिवार के सदस्य मोहनसिंह पटेल ने बताया कि कन्हैया पहले धार धारनाथ स्कूल बंद होने व दूसरे स्कूल में प्रवेश लेने के कारण उसे दो साल का खामियाजा भुगतना पड़ा। इस लिहाज से वह १८ वर्ष का हो चुका था और इस अगले वर्ष उसकी शादी भी होने वाली थी।
ड्रायवर की हालत में सुधार
स्कूली मैजिक चलाने वाला ड्रायवर विष्णु की हालत में सुधार हो रहा है। इसे भी धार से इंदौर रैफर किया गया था। साथ ही अन्य घायल बच्चों का भी उपचार जारी है, जो अब भी घबराए हुए हैं। इधर घायल बच्चों के परिवार शासन, प्रशासन से स्कूली वाहनों पर लगाम की उम्मीद के साथ अपने साथ हुए हादसे का इनसाफ मांग रहे हैं।
कोई भी अधिकारी सांत्वना देने नहीं आया
कन्हैया के पारिवारिक सदस्य निर्भयसिंह पटेल के अनुसार केवल तात्कालिक आर्थिक सहायता से हमारा बेटा वापस नहीं मिल सकता है। उसकी मृत्यु के बाद एक भी अधिकारी घर बैठने या यह जानने नहीं आए कि हम पर क्या बीत रही है। हमारे परिवार के साथ हुई ऐसी घटना और किसी के साथ ना हो इसके लिए भी जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल स्कूली वाहन या बगैर नियम तोड़ रही गाडिय़ों पर कार्रवाई करते हुए इन्हें बंद कर देना चाहिए।
घायल बच्चों को लगे टांके-मोनिका के सिर में 35 टांके लगे। सोनिया के हाथ में फ्रेक्चर पर ऑपरेशन व सिर में 20 टांके लगे।अंतिमबाला की नाक में चोट व सिर में 15 टांके लगे। आजाद के सिर में चोट पर 18 टांके लगे। योगेंद्र को भी सिर में चोट लगी, जिसे 5 टांके लगाए गए।
Published on:
10 Feb 2019 12:13 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
