18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनसैलाब के साथ नगर भ्रमण पर निकले नर्मदेश्वर महादेव

सुबह बोल बम की, तो शाम को हर-हर महादेव की गूंज, उडऩ खटोले से पुष्प वर्षा तो कहीं प्रसादी वितरण से स्वागत

2 min read
Google source verification

धार

image

Ramesh Vaidh

Aug 14, 2018

dhar

जनसैलाब के साथ नगर भ्रमण पर निकले नर्मदेश्वर महादेव

धामनोद. श्रावण के तीसरे सोमवार को पुरा नगर भोले की भक्ति में डूबा दिखा। नगर भ्रमण पर निकले नर्मदेश्वर महादेव के दर्शन को हर कोई बेताब नजर आया। बावड़ी मोहल्ला स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से दोपहर 3 बजे विशाल शिव डोला जन सैलाब के साथ निकाला। डोले के आगे भक्त मार्ग को जल से शुद्ध कर रहे थे। भक्तों ने श्रद्धा के फूल चढ़ाकर वर्ष भर आने वाली विपदाओं के लिए क्षमा मांगी। 11 वर्ष में भी नर्मदेश्वर महादेव डोला समिति के तत्वावधान यात्रा निकली गई। नगर को सुंदर बनाने के भगवा पताकाएं और जगह-जगह 12 ज्योतिर्लिंग के नाम से द्वार बनाए गए।
यात्रा का नगर में कई संगठनों व प्रतिष्ठानों द्वारा 32 से अधिक स्थानों पर स्वागत किया। यात्रा में आकर्षण का केंद्र केसबर ग्रुप इंदौर द्वारा नृत्य प्रस्तुती और गुजरात अहमदाबाद के प्रसिद्ध लोक नृत्य व झांकी ने भक्तों का मन मोह लिया। वृंदावन के कलाकारों ने अद्भुत नृत्य व झांकी को लोगों ने सराहा। कुक्षी के डोल और उज्जैन की गगन भेदी तोप से लगातार पुष्प वर्षा होती रही। वहीं हेली कॉप्टर से पुष्प वर्षा हुई। खरगोन के अखाड़े आकर्षण का केंद्र रहे। यात्रा के पीछे महाप्रसादी का भी वितरण कराया गया। रात 8 बजे मंदिर परिसर में महाआरती, महाप्रसादी वितरीत हुई।
भजनों ने बांधा समां : दूल्हा बन गया भोला..., भोला पिये भंग धतूरे का प्याला... ओ मेरा भोला बड़ा मतवाला..., ये भगवा रंग, भगवा रंग मुझे चढ़ भगवा रंग..., भोले मेरा एक काम करदे, सारी दुनिया में मेरा नाम कर दे... जैसे भजनों पर भक्त झुमें। यह प्रस्तुतियां मेरठ के प्रसिध्द गायक कुमार संजय व कोटा राजस्थान से आई गायिका दिशा राठौर ने दी। यात्रा में पुलिस प्रशासन और नगर प्रशासन का उत्तम योगदान रहा।
शिवमय हुआ धरमपुरी
धरमपुरी. नगर में सावन के तीसरे सोमवार को बड़ी संख्या में कावड़ यात्राएं नगर से रवाना हुई। एक दिन पूर्व रविवार से ही कावड़ यात्री नगर में पहुंचने लगे थे। सोमवार सुबह बेंट स्थित नर्मदा के गणपति घाट से कावड़ में जल भरकर भगवान श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव के दर्शन कर कांधे पर कावड़ रखकर कावड़ यात्री रवाना हुए। पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा के नेतृत्व में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सोमवार को सद्भावना आस्था कावड़ यात्रा का आयोजन हुआ। पूर्व विधायक मेड़ा कांधे पर कावड़ उठाकर चल रहे थे। नप उपाध्यक्ष तिलोक पीपले भी कावड़ उठाकर कावड़ यात्रा में शामिल हुए। नगर परिषद कार्यालय के सामने नप अध्यक्ष शब्बीर पहलवान, असलम जमीदार व पार्षदों ने पूर्व विधायक मेड़ा व कावड़ यात्रियों का स्वागत किया। कावड़ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर मांडव स्थित श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के लिए रवाना हुई। मांडव पहुंचकर श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर स्थित शिवलिंग पर कावड़ यात्रियों द्वारा नर्मदा का जल चढ़ाकर पूर्व विधायक मेड़ा के नेतृत्व में आयोजित कावड़ यात्रा का समापन होता है।