13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री शांतिनाथ प्रभु और आचार्य भगवंतों के दर्शन वंदन को उमड़ा जनसैलाब

श्री भोपावर तीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव

2 min read
Google source verification
श्री शांतिनाथ प्रभु और आचार्य भगवंतों के दर्शन वंदन को उमड़ा जनसैलाब

भोपावर तीर्थ पर भव्य प्रतिष्ठा अंजन शलाका महामहोत्सव का आयोजन हो रहा है

रिंगनोद . देश के जैन समाज के प्राचीन तीर्थ स्थल श्री भोपावर तीर्थ पर भव्य प्रतिष्ठा अंजन शलाका महामहोत्सव का आयोजन हो रहा है, जिसमें 87 हजार वर्ष प्राचीन, कायोत्सर्ग मुद्रावाले श्रीशांतिनाथ भगवान एवं आचार्य देवेश नवरत्नसागर सुरिश्चर महाराजा के गुरु मंदिर की भव्य प्रतिष्ठा बुधवार को होगी। अंजन शलाका महामहोत्सव में देशभर से इस आयोजन में आए अनेक साधु, भगवंत की पावनकारी शुभ निश्रा में आयोजित हो रहा है। इसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्री शांतिनाथ प्रभु और आचार्य भगवंत के दर्शन वंदन को जन सैलाब आ रहा है।
मंगलवार को वर्षीदान का भव्य वरघोड़ा, दीक्षा कल्याणक विधान, केवल ज्ञान कल्याणक, निर्वाण कल्याणक, मध्य रात्रि में अंजनविधान एवं श्री केवल ज्ञान कल्याणक और 108 अभिषेक सहित महामहोत्सव में लाभार्थी एवं अतिथि परिवार का अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। वर्षी दान का भव्य वरघोड़े में रिंगनोद, अमझेरा, राजगढ़, सरदारपुर और आसपास के कई नगरों के जैन समाजजन अपने-अपने व्यवसाय बंद कर भाग लेने पहुंचे। मंगलवार पूरे दिन की नवकारसी लाभार्थी संघवी बदामी बाई सरेमल कपूरचंदजी कोठारी परिवार भीनमाल राजस्थान की ओर से की गई। हस्तिनापुर नगरी में आयोजित दीक्षा कल्याणक विधान महोत्सव में सभी आचार्य, साधु, साध्वी की मौजूदगी में ट्रस्ट के अध्यक्ष रमन जैन मुंबई ने श्री शांतिनाथ प्रभु के मंदिर और प्रतिमा के बारे में उपस्थित जन समुदाय को विस्तार से जानकारी दी। महामहोत्सव में सरदारपुर एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री महोत्सव को लेकर 50 से अधिक पुलिस जवानों के साथ सुरक्षा, शांति व्यवस्था में लगे हुए हैं।
भोपावर में आनंद भयो जय श्रीशांतिनाथ की गूंज
प्रतिदिन हस्तिनापुर नगरी में प्रसिद्ध भक्ति भजन गायक नरेंद्र वाणी गोता मुंबई द्वारा मधुर भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जा रही है, जिसे सुनकर गुरु भक्त झूम रहे हैं। मंगलवार को हस्तिनापुर नगरी में नरेंद्र वाणीगोता मुंबई ने भोपावर में आनंद भयो जय श्री शांतिनाथ की प्रस्तुति दी तो सभी गुरु भक्त झूम उठे।
मंगलवार दोपहर में भोपावर महातीर्थ पर कलेक्टर श्रीकांत बनोठ, एसपी आदित्य प्रतापसिंह, विधायक प्रताप ग्रेवाल, कांग्रेस नेता मनोज गौतम पहुंचे और श्री शांतिनाथ प्रभु के दर्शन वंदन कर आचार्य से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री शांतिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट श्री भोपावर तीर्थ के अध्यक्ष रमण जैन (मॉन्टेक्स) मुंबई ने हस्तिनापुर नगरी में धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ एसपी आदित्यप्रताप सिंह और विधायक प्रताप ग्रेवाल का तिलक लगाकर, मोतियों की माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।