28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजार में जवान तो तैनात लेकिन जाम के बीच कोई बातों तो कोई मोबाईल में व्यस्त

-त्योहारों के समय सुगम यातायात पर नहीं है ध्यान

2 min read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

Oct 21, 2022

dhar

धार. त्योहारों के बीच यातायात अमला नगर के यातायात को सुगम नहीं कर पा रहा है। बाजारों में भीड को लेकर चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित करने के आदेश निकाले है जो कागजों में ही नजर आरहा है। शुक्रवार को नगर में कई बार जाम की स्थिति नजर आई। पुलिस के जवान चौराहों परतैनात किए है लेकिन जाम लगने के बाद कोई बातों तो कोई मोबाईल में व्यस्त नजर आ रहा है।

dhar

भीड रहने पर लोग बोहरा बाखल चौराहे से बनियावाडी होकर गुजर जाते है लेकिन यहां पर भी अधबीच सड़क पर कारें खडी रहती है।

dhar

प्रतिबंध के बाद भी एमजी रोड से निकला चार पहिया वाहन।

dhar

आनंद चौपाटी पर तैनात जवान बातों में लगा था और चंद कदम दूर लोग जाम में फंसे लेकिन इन्होंने सुध नहीं ली ।

dhar

जवाहर मार्ग पर निर्माणाधीन काम्प्लेक्स के निर्माण के लिए शुक्रवार को सड़क पर और डाल दी गई रेत।

dhar

जवाहर मार्ग में सड़क के बीच खडी कार।

dhar

बोहरा बाखल चौराहे पर यातायात को सुचारू रखने के लिए तैनात जवान मोबाइल में व्यस्त नजर आए।