
gwlor Fair
धार. ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेले में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में धार की गायिका श्वेता गुंजन जोशी ने सूफीयाना रंग बिखेर कर श्रोताओं को भक्ति संगीत और राष्ट्रगीतों के साथ ही सूफी गायन की रंगत से सराबोर कर दिया।
मेला परिसर स्थित फेसिलिटेशन सेंटर में देशभक्ति गीत एवं सूफी गायन संध्या का आयोजन किया गया, जहां धार की सुप्रसिद्ध गायिका श्वेता गुंजन जोशी की गायकी का जादू चला। पं.लक्ष्मीकांत जोशी एवं बद्रीलाल मालवीय की शिष्या श्वेता गुंजन ने शास्त्रीय संगीत में राग वृंदावनी सारंग पर आधारित गणेश वंदना गननायक गनदेवताय... से कार्यक्रम की श्रीगणेश किया। उन्होंने सूफी भजन मोहे अपने ही रंग में...और अल्लाह हु अल्लाह हु... के साथ अपनी गायकी की बेहतरीन पेशकश की। इस दौरान उन्होंने भक्ति रस से सराबोर कर देने वाले भजन गुरुदेव मेरी मैया और मुकुट सिर मोर की प्रस्तुति दे कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने श्रोताओं की मांग पर मुझे दे दर्शन हे गिरधारी..., मीठे रस से भरी राधारानी....की प्रस्तुति के साथ ही दमादम मस्त कलंदर के साथ-साथ लाल मेरी... व छाप तिलक सब छीनी तो से नैना... गाकर अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेरा। उन्होंने इस लायक मैं नहीं... भजन प्रस्तुत कर अपनी लाजवाब गायकी की नजीर पेश की।
गायिका श्वेता गुंजन ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि है, ऐसे में इस मंच से देश भक्ति गीत गाकर बापू का पुण्य स्मरण होगा। उन्होंने बापू को याद करते हुए ए वतन मेरे आबाद रहे तू..., ऐ मेरे प्यारे वतन...,अंबर की ये ऊंचाई..., ये देश है वीर जवानों का... और मेरा रंग दे बसंती चोला... जैसे देश भक्ति गीत गाकर लोगों में राष्ट्रप्रेम का जज्बा पैदा किया। देश भक्ति के रंग में रंगे श्रोताओं ने उनसे और गीत सुनाने का आग्रह किया तो उन्होंने सांसों की माला पेए सिमरू मैं शिव का नाम... गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। फिर एक बार देश भक्ति गीत..., हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए...गाकर कार्यक्रम को विराम दिया। उप्र के आगरा में होने वाले ताज महोत्सव में श्वेता गुंजन जोशी प्रस्तुति देगी। महोत्सव १९ फरवरी को होगा और इसमें गायिका श्वेता शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति ३० मिनट की रहेगी।
Published on:
03 Feb 2019 12:28 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
