19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरु हस्तीमल के बताए मार्ग पर चलें

सामायिक स्वाध्याय सम्मेलन गुरुदेव शीतलराज ने कहा श्रावक संघ एक हो जाए तो संतों को भी एक कर सकता है

2 min read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

Oct 01, 2018

सामायिक स्वाध्याय सम्मेलन

sant

धार. 10 वर्ष की उम्र में गुरु हस्तीमल ने दीक्षा ली थी। उनके आचार्य शोभाचंद्र ने एक कागज पर लिख छोड़ा था कि मेरे बाद मुनि हस्तीमल को आचार्य बनाया जाए। जब हस्तीमल 16 वर्ष के थे तभी आचार्य शोभाचंद्र का देवलोकगमन हो गया। उनकी जगह आचार्य पद की चादर हस्तीमल को ओढऩा थी, लेकिन उन्होंने पद का मोह न रखते हुए धर्म अध्ययन के लिए समय मांगा। 20 वर्ष की आयु में आचार्य बने और दो वर्ष तक शास्त्रों का अध्ययन कर निष्कर्ष निकाला कि सामायिक स्वाध्याय ही धर्म की पहली सीढ़ी है। ये आ गया तो बहुत कुछ आ जाएगा। तब से लेकर आज तक देशभर में सामायिक करने की प्रेरणा देते आए है। उनके मार्ग पर मैं भी चला और आज हजारों सामायिक हो रही है। यह बात अभा सामायिक स्वाध्याय संघ एवं श्रीवर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ धार की तत्वावधान में सामूहिक सामायिक स्वाध्याय समारोह में गुरुदेव शीतलराज ने कही।
श्री भक्तांबर जैन तीर्थ पर हुए आयोजन में हजारों श्रावक-श्राविकाओं ने सामूहिक सामायिक की। ऐसा पहली बार हुआ कि एक साथ हजारों लोगों ने तीन-तीन सामायिक की हो। गुरुदेव ने कहा कि कोई भी संप्रदाय या पंथ बुरा नहीं है बल्कि संप्रदायवाद और पंथवाद बुरा है। श्रावक संघ एक हो जाए तो संतों को भी एक कर सकता है। इधर, धार में संयोगवश पहली बार तीन पंथ के संतों के चातुर्मास हैं। सभी पंथ के संतों ने पधारकर आशीर्वचन कहे। आचार्य चंद्ररत्न सूरीश्वर ने कहा कि शीतलराज गच्छ व पंथ से मुक्त है। उनका जैसा नाम है वैसा गुण है।
इनका हुआ सम्मान : टोंक के विधायक अजीतसिंह मेहता, किशोर दरबार, सुरेंद्र नवाब, अनिल अग्रवाल शाजापुर, प्रकाश कोठारी, विपिन कामदार, मुकेश तांतेड रायपुर, रामगोपाल अग्रवाल, भूरमल बरडिया, मदन दुग्गड, संतोष अग्रवाल, राजू बोथरा, सुरेश दड्डा, पारस गोखरू, अशोक हुकुमचंद पटवा, डॉ वागिश कटारिया, राजेश डोसी, दीपेश संचेती, प्रवीण सांड, एवंत छाजेड, गुलाबचंद्र पगारिया, अनिल कर्नावट, किशोर बगमार, जयप्रकाश लोढा, वीरेंद्र सिंघवी, अमित मेहता, अनुराग बोथरा, विमल कोठारी, महेश डाकोलिया, इंदौर सीएमएचओ डॉ अषोक डागरिया, सुबोध सिंघवी, मनीष जैन, अशोक सांड, अरुण गोठी, डॉ राजीव चौधरी, अचल चौधरी इंदौर, नरेंद्रसिंह धाकड, अरूण मेहता, रमेश बम, संतोष भंडारी, मोहनलाल चोरडिया, विजय मोदी, सोहन वैद्य, नरेंद्र चौपडा, जंबू चौधरी एवं महिलाओं में रेणु दड्डा, किरण वैद्य, नीलू कोठारी, सरला कांकरिया व चंद्रप्रभा सिंघवी आदि का श्री शीतल गुरु चातुर्मास समिति धार द्वारा सम्मान किया गया।