
तांती तोड़ी, मांगी मन्नत
मन्नतधारियों ने चढ़ाए निशान
पत्रिका लाईव
धार.
***** सुदी दशमी का दिन..., जय-जय वीर तेजाजी महाराज के जयघोष..., मन्नते पूरी होने पर निशान चढ़ाते हुए लोग...। यह सब नजारा देखने को मिला तेजादशमी पर।
रविवार को तेजा दशमी पर जेतपुरा स्थित वीर तेजाजी मंदिर पर दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। इसके साथ ही वीर तेजाजी महाराज की पूजा-अर्चना कर चुरमे का भोग लगाया। इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति को जहरीला जीव-जंतु के काटने पर बंधी हुई तांती भी खोली गई। वहीं मन्नते पूरी होने पर लोगों ने निशान भी चढ़ाए। इसके साथ ही कुछ लोग मंदिर में ढोलक के साथ मंदिर परिसर पहुंचे और तेजाजी की पूजा की। जेतपुरा स्थित मेला भी लगाया गया। इस दौरान भगवान की पूजा-अर्चना करने के बाद लोगों ने मेले का लुत्फ उठाया गया। ग्राम दिलावरा में तेजादशमी धूमधाम से मनाई गई। यहां पर लोग बड़ी संख्या में पूजा करने के लिए पहुंचे। यहां पर लोगों निशान चढ़ाए। आहू मार्ग स्थित तेजाजी मंदिर में लोगों की भीड़ सुबह से देखने को मिली। यहां पर भी मन्नतधारियों ने अपनी मन्नत पूरी की।
वाहनों को किया डायवर्ट
धार में प्रवेश करने के लिए वाहनों को जेतपुरा से होकर आना पड़ता है, लेकिन जेतपुरा स्थित तेजाजी मंदिर पर मेला होने के चलते यातायात पुलिस ने सभी वाहनों को बायपास होते हुए नौगांव के लिए डायवर्ट कर दिया था। वहीं देर शाम को मेले का समापन होने के बाद पुन जेतपुरा मार्ग से वाहनों को जाने दिया। इसके साथ ही इंदौर सहित अन्य मार्गों के लिए लोगों को घोड़ा-चौपाटी बसों का इंतजार करना पड़ा।
Published on:
09 Sept 2019 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
